भारतीय मजदूर संघ ने मनाया स्थापना दिवस
कोरबा 23 जुलाई। भारतीय मजदूर संघ की स्थापना दिवस 23 जुलाई को दीपका क्षेत्र के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा एक नंबर एमटीके में मनाया गया भारतीय मजदूर संघ के रीती नीति को बताते हुए भारतीय मजदूर संघ के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वहां पर जन जागरण का कार्यक्रम किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से एरिया जेसीसी अश्वनी मिश्रा जी रमेश कुमार गुरुद्वार जी लवलेश भार्गव अजय राठौर संदीप मानिकपुरी सरजू रत्नाकर जी बनवारीलाल चंद्रा मनमीत सिंह, संतोष पटेल, रामचंद्र प्रजापति, रामेश्वर केवट, बद्री राठौर, रामधन केवट, जयकरण सिंह, अनिल महान, शोभाराम यादव, उमाशंकर कश्यप, मुकेश कुमार ,रामगोपाल फिरत सिंह, लक्ष्मी नारायण यादव, विकास जयसवाल, सेवक राम पटेल, गणेश राठौर, रतीराम सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।