आयुर्वेदिक पंचकर्म चिकित्सा शिविर का अवलोकन किया कलेक्टर ने

कोरबा 19 जुलाई 2023. आयुष विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर कटघोरा में दो दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। आज पहले दिन कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने आयुर्वेद पद्धति से होने वाले उपचारों से बहुत राहत मिलने और कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से निजात मिलने की बात कही। शिविर के पहले दिन 100 से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन कराया। साथ ही 27 से अधिक लोगों का पंचकर्म पद्धति से उपचार किया गया।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रदीप जैन ने बताया कि शिविर में आयुर्वेदिय पंचकर्म विधा अभ्यंग (मालिश), स्वेदन (मेडिकेटेड स्टीम), पत्रपिण्ड स्वेदन, षष्टीक शाली पिण्ड स्वेदन, कटि बस्ति, जानु बस्ति, पृष्ठ बस्ति, ग्रीवा बस्ति, मात्रा बस्ति, स्थानिक पीच, औषधीय लेप, पुल्टीश, शिरोधारा, शिरोपिच, शिरोबस्ति, नस्य, औषधीय धूमपान, कर्णपूरण रक्तमोक्षण अवालु, अग्निकर्म, मर्म चिकित्सा विधि से उपचार किया जा रहा है। शिविर में सभी प्रकार के वात रोग, घुटना दर्द, कमर दर्द, सर्वाईकल एवं लम्बर स्पोडिलाइटिस, एव्हीएन, फ्रोजेन सोल्डर्स, कलाई, व कोहनी का दर्द, टेनीस एल्बो, लकवा, साइटिका, हाथ पैरों में झुनझुनी एवं सुन्नपन, अनिद्रा, शिरःशूल (माइग्रेन) एवं न्यूरोमस्कुलर एवं मस्कुलोस्वलेटन इत्यादि रोगों का उपचार किया जाएगा।

Spread the word