हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ के आत्मा में बस्ती हैं: श्यामनारायण सोनी
कोरबा 17 जुलाई। बालको के नवयुवकों द्वारा पिछले वर्ष की भांति आयोजित सार्वजनिक हरेली उत्सव में शामिल हुवे राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक श्यामनारायण सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालको के उर्जावान युवाओं को मैं हृदय से बधाई देना चाहता हुं। युवाओं ने अपने प्रयास से छतीसगढ़ीहा संस्कृति को जतन करके हरेली त्यौहार का सफल आयोजन किया। हरेली त्यौहार हम छत्तीसगढिय़ों का प्रथम त्यौहार हैं यह हमारे अन्नदाताओं के सम्मान में छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित किया जाता है। किसान हल और अपने खेती के औजारों की पूजा करते हैं, हमे अपनी छतीसगढ़ीहा संस्कृति पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि यह त्योहार छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संवारने और आमजन को संस्कृति पर गर्व करना सिखाया हैं, आज पूरे छत्तीसगढ़ नही पूरे देश एवम विश्व मे छत्तीसगढ़ संस्कृति को विशेष पहचान मिली है, दिनांक 17 जुलाई से छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक की सुरुवात हो रही है, हम सभी को इस महा ओलंपिक में भाग लेकर अपनी संस्कृति का आनंद लेना चाहिए अंत मे श्यामनारायण सोनी ने बालको के कर्मचारी, युवावों एवं आयोजक मंडल को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों को और वृहद करने हेतु भविष्य में बेहतर प्रयास मिलकर करेंगे। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिन चौरसिया, पंकज सोनी, जितेन्द्र साहू,नंदु साहू, अंजनी साहू आदि अनेक आयोजक समिति के लोग उपस्थित थे।