पोड़ी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने और सहायक अभियंता के निलंबन की मांग
7 दिवस में मांग पूर्ण न होने पर एनएच गुरसिया में चक्काजाम की चेतावनी
कोरबा 11 जुलाई। ऊर्जा नगरी में बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। पोड़ी क्षेत्र में सात दिवस के भीतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर एनएच गुरसिया में चक्का जाम की चेतावनी दी गयी है।
जिला युवा कांग्रेस द्वारा पोड़ी क्षेत्र के ग्राम बंजारी, मड़ई, रिगनिया, सरभोका क्षेत्र में व्याप्त बदहाल बिजली व्यवस्था व पदस्थ सहायक अभियंता के मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यपालन अभियंता को पत्र सौंपा। उनके द्वारा उचित कार्यवाही की मांग की गई। 7 दिवस के भीतर कार्यवाही न होने की दशा में एनएच गुरसिया के समीप चक्काजाम करने चेतावनी दी गयी है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूर्ण रूप से बदहाल है। ग्राम पंचायत बंजारी, मड़ई, रिंगनिया, सरभोका मड़ई का आश्रित ग्राम भुडू पानी, कोडवारी, कठमोरगा, बूका, बंजारी का आश्रित ग्राम रापर पारा, गांधीनगर, रिंगनिया का आश्रित ग्राम छाता पखना में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। 15 दिन से 15 मिनट से आधा घण्टा ही बिजली रहता है। साथ ही साथ अगर कहीं बिजली विभाग की लापरवाही की शिकायत की जाए तो सहायक अभियंता के द्वारा शिकायतकर्ता के ऊपर झूठा अपराध पंजीबद्ध करने या बिजली विभाग के कर्मचारियों को भेज कर भोले-भाले ग्रामीणों को डराने-धमकाने का आरोप भी लगाया गया हैं। उन्होंने मांग की है कि मामले को त्वरित रूप से संज्ञान में लेकर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। सहायक अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग भी उन्होंने की है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर, महासचिव विनोद उर्रे, मुकेश सिंह उसरवर्षे, हर्ष साहू, सरपंच चंद्रपाल आर्मो, निर्मल सिंह बिंझवार, छोटू खान, सुनील वैष्णव, अमर साहू, रामानुज कौशिक, मनीष मिंज, समर सोनी, रमेश यादव, रामायण सोनी, राकेश राजवाड़े, बबलू लकड़ा, राजेश राजवाड़े, दलित यादव, राजेश त्रिवेदी, अमित यादव, बुधवार दास महन्त, धन्नजय, ललित सिन्द्राम और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।