सभी सरकारी और निजी स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया है। यह नई समय सारणी तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है और सभी स्कूलों को इसका पालन करना अनिवार्य होगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार, यह निर्णय गर्मी के बढ़ते प्रभाव और छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब प्रदेश भर के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल नए समयानुसार संचालित होंगे। नई समय सारणी के तहत स्कूलों के संचालन का समय सुबह जल्दी शुरू होगा और दोपहर से पहले समाप्त कर दिया जाएगा। शासन के इस फैसले से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को राहत मिलेगी। समय परिवर्तन से विद्यार्थियों को तेज गर्मी से बचाने में मदद मिलेगी और उनकी पढ़ाई पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे नए समयानुसार शिक्षण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करें।गौरतलब है कि राज्य में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यदि तापमान में और वृद्धि होती है तो शासन स्कूलों के समय में पुनः संशोधन कर सकता है।