हैवी ब्लास्टिंग का पत्थर छिटककर गिरा, वाशिंग मशीन क्षतिग्रस्त

कोरबा 30 जून। कुसमुंडा खदान में किए जा रहे हैवी ब्लास्टिंग से आसपास के ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। खदान से पत्थर छिटक कर मकान में गिर रहा है। ग्राम बरपाली में हैवी ब्लास्टिंग से पत्थर का टुकड़ा छिटककर एक ग्रामीण के आंगन में गिरा। इससे आंगन में रखा वाशिंग मशीन क्षतिग्रस्त हो गया।

बरपाली कदम चौक के पास महेतर दास का परिवार निवासरत है। बुधवार को खदान में हुए ब्लास्टिंग से तीव्रता के साथ पत्थर और ठोस मिट्टी के टुकड़े घर के आंगन में गिर गए। इससे घर के आंगन में रखा वाशिंग मशीन भी टूट गया। ऐसा पहली बार नहीं है, इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। खदान गांवों के काफी करीब आ चुका है और जब भी ब्लास्टिंग होती है तो न सिर्फ उनके घरों पर पत्थर गिरते हैं, बल्कि घरों की दीवारों पर दरारें पड़ चुकी है। प्रबंधन क्षतिपूर्ति देने, ब्लास्टिंग की तीव्रता कम करने समेत अन्य आश्वासन देती है, परंतु धरातल पर कोई काम नहीं किया जाता है। खदान के किनारे बसे लोग इससे बेहद परेशान हैं।

Spread the word