जिले के हर क्षेत्र में चलाया जाएगा कांग्रेस का बूथ चलो अभियान, शामिल होंगे वरिष्ठ पदाधिकारी
कोरबा 30 जून। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बुथ चलो अभियान जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में चलाया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल व सपना चौहान ने जिले के सभी 15 ब्लाक अध्यक्षों को अपने क्षेत्र में जोन, वार्ड, बुथ कमेटी के पदाधिकारियों व वरिष्ठ पदाधिकारियों को साथ में लेकर प्रत्येक बुथ में बुथ स्तर पर बैठक करने के साथ ही मतदाता सूची का अवलोकन कर छूटे मतदाताओं का नाम जुड़वाने कहा है।
जायसवाल ने बताया कि प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, एआईसीसी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, संयुक्त सचिव विज जांगिड़, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के दिशा निर्देश पर बुथ चलो अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। सभी विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेता की अगुवाई में कार्यकर्ता बुथ स्तर तक पहुंचेंगे। इसमें कोरबा विधानसभा क्षेत्र के लिए सांसद ज्योत्सना महंत, रामपुर विधानसभा विजय जांगिड़, कटघोरा विधानसभा विधायक सत्यनारायण शर्मा व पाली तानाखार विधानसभा के लिए प्रभारी मंत्री डा प्रेमसाय सिंह टेकाम को प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा पंकज शर्मा को कोरबा ग्रामीण, द्वारिकाधीश यादव को पाली, शफी अहमद को पोड़ी उपरोड़ा, गुरप्रीत बाम्बरा को करतला, प्रमोद नायक को कटघोरा ग्रामीण, शिव सिंह ठाकुर को दीपका नगर, महेन्द्र चन्द्राकर को बरपाली, रामकुमार पटेल को पसान, विनय भगत को हरदीबाजार, यूडी मिंज को दर्री जमनीपाली, सन्नी अग्रवाल को बांकीमोंगरा, बालकृष्ण पाठक को बालको, हेमा देशमुख को कोरबा शहर ब्लाक के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। सांसद महंत, विजय जांगिड़, डा प्रेमसाय सिंह टेकाम, पंकज शर्मा, सन्नी अग्रवाल, महेन्द्र चंद्राकर, रामकुमार पटेल 30 जून को कोरबा पहुंचकर अपने विधानसभा व ब्लाक क्षेत्र में बुथ चलो अभियान का शुभारंभ करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर सपना चौहान ने बताया कि बुथ चलो अभियान के दौरान बूथ वार मतदाता सूची का परीक्षण, बुथ कमेटी का परीक्षण किया जाना आवश्यक है। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर तक पहुंचाना है। इसके अलावा जोन एवं वार्ड कमेटियों का परीक्षण भी किया जाएगा।