प्रवेशोत्सव के साथ सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में रौनक

कोरबा 26 जून। ग्रीष्मावकाश की समाप्ति के साथ आज से जिले में सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में रौनक की वापसी हो गई है। सरकार के निर्देश पर यहां प्रवेशोत्सव आयोजित कर नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक कर मुंह मीठा कराया गया। औपचारिक कार्यक्रम भी यहां पर किये गए जिनमें अतिथियों ने शिक्षा के महत्व पर बात रखी और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि शिक्षा को पूरी ईमानदारी के साथ ग्रहण किया जाए।

कोरबा जिले में स्वामी आत्मानंद सहित सभी सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ अनुदान रहित और अनुदान प्राप्त विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव गरिमा के साथ मनाया गया। इन स्थानों पर जनप्रतिनिधि और संस्था के प्रमुख उपस्थित थे जिन्होंने पहले दिवस विद्यालय पहुंचने वाले विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्हें विद्यालय आने की शुभकामनाएं दी गई। स्थानीय स्तर से उपलब्ध कराया गया मिष्ठान विद्यार्थियों को दिया गया। शिक्षा सत्र 2023 के नए वातावरण में विद्यार्थियों की अभिरूचि जगाने और उनका पूरा ध्यान सत्र में पढ़ाई पर केंद्रित हो इसके लिए कई तरह की बात की गई। प्रवेशोत्सव पर अतिथियों ने इस बात पर जोर दिया कि विषय शिक्षक निष्ठापूर्वक बच्चों को पढ़ाने में जोर लगाएं। इसके अलावा इस बात पर गौर किया जाए कि जो कुछ ज्ञान संस्थाओं में दिया जा रहा है उसे विद्यार्थी किस तरह से ग्रहण कर रहे हैं। इसलिए समय.समय पर इसका परीक्षण भी किया जाना चाहिए।

सरकार की योजना के साथ शिक्षा से भविष्य में होने वाले लाभ के बारे में भी चर्चा की गई। कोरबा नगर के अलावा सभी पांच विकासखंड के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में इस प्रकार के आयोजन सत्र के प्रथम दिवस किये गए। खारपखना के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुभाष सिंह कंवर, तीरथ प्रताप सिंह, रायसिंह, शिक्षक मोहपाल सिंह और श्रीमती लक्ष्मी तिवारी उपस्थित थीं। इससे पहले अतिथियों का स्वागत सत्कार शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

Spread the word