खड़ी ट्रेलर से बाइक टकराने से युवक की मौत, एक अन्य घायल

कोरबा 26 जून। कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। छह लोगों की मौत के बाद एक बार फिर इस मार्ग में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसका साथी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

ग्राम चेपा निवासी राहुल मरावी 21 वर्ष व संस्कार उरांव दोनों बाइक में सवार होकर ग्राम पोलमी गए थे। वहां से छट्टी भात खाकर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी ग्राम मुनगाडीह के पास एक टायर पंचर दुकान के पास खड़ी टेलर से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि स्थल पर राहुल की मौत हो गई। वही संस्कार उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर स्थल पर पहुंची पाली पुलिस ने घायल संस्कार को उपचार के लिए पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं वैधानिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। इस मार्ग में लगातार दुर्घटना होने से लोगों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी व्याप्त है। उनका कहना है कि चालक तेज गति से वाहन चलाते हैंए इससे वाहन अनियंत्रित हो रहे और दुर्घटनाएं हो रही है।

सतरेंगा मार्ग में बिजली खंभा से टकराई कार:- सतरेंगा-चुईया मार्ग में रविवार को दुर्घटना हो गई। बताया जा रहा है कि सतरेंगा की ओर से आ रही एक कार ग्राम चुईया के पास मोड़ में चालक से अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खंभा से टकराई। घटना में बिजली का खंभा टूट कर नीचे झुक गया और कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सुखद यह रहा कि वाहन में सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी। खंभा टूट कर झुकने से बिजली तार भी नीचे झुक गया और मार्ग में आवागमन रूक गया। घटना की जानकारी मिलने पर वितरण विभाग का अमला स्थल पर पहुंचा और बिजली तार को हटाया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Spread the word