दीपका होकर संचालित होगी एनटीपीसी की मालगाडिय़ा
कोरबा 22 जून। अब नदी उस पार के लोडिंग प्वाइंट से एनटीपीसी सीपत के लिए कोयला लेकर जाने वाली गुड्स ट्रेनें दीपका होकर ही जाया करेंगी। बुधवार को दीपका में एनटीपीसी की एमजीआर लाइन से रेलवे की नई ट्रैक को कनेक्ट कर लिया गया। उद्घाटन अवसर पर डीआरएम बिलासपुर प्रवीण पांडेय समेत रेलवे और एनटीपीसी सीपत के आला अधिकारी मौजूद रहे।
आगामी दिनों में कुसमुंडा व गेवरा से लेकर जूनाडीह साइडिंग तक सीपत का कोयला लेकर जाने वाली मालगाडिय़ां इसी मैरी गो राउंड दीपका से होकर सीधे गतौरा होते हुए सीपत पहुंचेंगी। उन्हें नदी पार कर कोरबा या चांपा रूट पकडऩे की जरूरत नहीं होगी। रेलवे के अनुसार इस रास्ते से लोड रैक का परिचालन भी जल्द शुरू किया जाएगा।इस नई व्यवस्था उद्घाटन अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय स्वयं पहुंचे थे। कनेक्टिविटी को शुरू करने के पहले डीआरए पांडेय ने खुद अपने विशेष निरीक्षण यान से परीक्षण भी किया। इस मौके पर एनटीपीसी सीपत के जीएम समेत डिविजन के अनेक अधिकारी मौजूद रहे। डीआरएम श्री पांडेय ने बताया कि दीपका से गतौरा वाली लाइन अब तक कनेक्टेड नहीं थी। उसी का एमजीआर से कनेक्शन किया गया। बुधवार को उसका निरीक्षण करने के साथ ही दीपका में उसका उद्घाटन भी किया गया। गतौरा से सीपत वाली लाइन की पहले कोरबा एरिया से कनेक्टिविटी नहीं थी। कनेक्शन पूर्ण हो गया हैए जिसका निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि रेलवे के हमारे इंजीनियर्स ने काफी शीघ्रता से यह कार्य पूर्ण किया है। उन्होंने बताया कि एक्जिस्टिंग रेल लाइन को ही कनेक्ट कर बेहतर व्यवस्था की जुगत की गर्ठ है। वहां एनटीपीसी की ही रेल लाइन है, जिसे नई रेलवे ट्रैक बिछाकर कनेक्ट किया गया है। कोयले की आपूर्ति के लिए सीपत को भेजी जाने वाली रैकए जो कोरबा होकर चांपा व गतौरा से घूमकर जाती थी, अब सीधे दीपका से ही सीपत तक जाएंगे। फिलहाल इस व्यवस्था में एनटीपीसी सीपत वाले कोयला लोड रैक ही सीधे दीपका से सीपत तक चली जाएंगी।