बालाजी ऑटो-मोबाइल्स दीपका में हुई पैशन प्लस की लॉन्चिंग
दीपका 20 जून। बालाजी ऑटोमोबाइल्स दीपका में आज हीरो मोटोकॉर्प की नई मोटरसाइकिल पैशन प्लस की लॉन्चिंग की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पार्षद श्री रोहित जायसवाल एवं उनके साथ आए हिरो परिवार के ग्राहकों की उपस्थिति में यह लॉन्चिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित ग्राहकों को कंपनी के सेल्समैन द्वारा नए मॉडल में किये गए बदलावों व नए फिचर्स से अवगत कराया गया।