प्रगति नगर में आवास का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचे एएसआई
कोरबा 20 जून। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की प्रगति नगर एमडी कॉलोनी में बिजली रात्रि एक आवास का छज्जा गिर पड़ा। इस घटना में पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक आंशिक रूप से जख्मी हो गए। इस इलाके में इस तरह की यह पहली घटना बताई जा रही है।
प्रगति नगर में एसईसीएल की कॉलोनी के आवास संख्या एमडी 712 में यह घटना रात्रि 1 बजे के आसपास हुई । बताया गया कि आवास में पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक खगेश राठौर निवासरत है। उनकी पत्नी और दो बच्चे बाहर गए हुए हैं जबकि आवास में राठौर फिलहाल अकेले हैं जो रात्रि में यहां सो रहे थे। उनके पड़ोसी ललित कुमार ने बताया कि रात्रि लगभग 1बजे अचानक शयनकक्ष का छज्जा एकाएक नीचे आ गिरा। इसके चपेट में आने से पुलिसकर्मी के हाथ में चोट आई। परिवार के यहां नहीं होने से अनहोनी टल गई। जानकारी मिली है कि एमडी टाइप कॉलोनी में छज्जा गिरने का यह पहला मामला है और इसके कारण आसपास के कर्मचारी परिवार डरे हुए हैं।