गुंडा टैक्स नहीं देने पर किया पिटाई: नौ बदमाशों के खिलाफ अपहरण व भयादोहन का मामला दर्ज

कोरबा 18 जून। चोर पर मोर की कहावत की तर्ज पर अवैध कारोबार को अंजाम देने वालों से गुंडा टैक्स वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। एक युवक ने रूपये नहीं दिए, तो उसे बेदम पीटा गया। पुरानी बस्ती के आदतन बदमाश चीना पांडेय व उसके भाई समेत नौ बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने अपहरण व भयादोहन का मामला पंजीबद्ध किया है।

पुरानी बस्ती निवासी अभिषेक उर्फ तुली 35 वर्ष को रात में आदतन बदमाश चीना पांडेय, गोपू पांडेय, कोमल पटेल, गौतम ऊर्फ कांड़े, आलोक ऊर्फ सोना, कृष ऊर्फ गोलू पांडया, नीशू व राहूल ऊर्फ मोटू ने घेर लिया और उसके साथ बुरी कदर मारपीट की। अभिषेक ने बताया है कि उस पर अवैध काम करने का आरोप लगाते हुए गैंग ने गुंडा टैक्स के रूप में 10 हजार की मांग की गई। उसने देने से इंकार किया, तो उठा कर गौशाला ले गए और वहां अधमरा होते तक बेदम पीटा। इससे उसके शरीर व पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। अपनी शिकायत में अभिषेक ने कहा है कि इसके पहले भी वह एक बार पांच हजार व एक बार दस हजार की वसूली उससे कर चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 364, 365, 384, 294, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Spread the word