जिले के 21 प्रधान आरक्षकों में से 19 बने एएसआई
कोरबा 09 जून। पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा प्रदेश के सभी रेंजों मेें आईजी के माध्यम से विभागीय पदोन्नति परीक्षा के तहत प्रधान आरक्षक से एएसआई बनाए जाने के लिए शारीरिक व लिखित में दक्षता परीक्षाएं विभिन्न केन्द्रों पर हुई थी। इसी तारतम्य में बिलासपुर में आयोजित परीक्षा में कोरबा जिले से 21 प्रधान आरक्षकों ने भाग लिया था। जिनमें से 19 की पात्रता सूची कल शाम जारी कर दी गई।
आईजी बिलासपुर रेंज बद्रीनारायण द्वारा जारी की गई सूची में कोरबा जिले से शामिल प्रधान आरक्षकों में सर्व श्री लक्ष्मीप्रसाद रात्रे, जागेन्द्र लहरे, मसतराम कश्यप, समयदास खांडेकर, धनंजय जाटवर, चंद्रपाल खांडे, चक्रधर राठौर, संजय नायक, बृजमोहन कश्यप, शेरेफीन लकड़ा, प्रकाश रजक, कृपा शंकर दुबे, कुलदीप तिवारी, रामपांडेय, प्रवीण कुमार लाल, संतोष कुमार तांडी, महिला प्रधानआरक्षकों में श्रीमती जलवेश कंवर, सरस्वती कौशिक, सावित्री कोर्राम शामिल है। वहीं दो प्रतिभागियों का परिणाम अनुकूल होने के बावजूद विभागीय तकनिकी जांच कारणों से स्थिति स्पष्ट होने के लिए रोका गया है। ज्ञात रहे कि पूरे संभाग में 247 प्रधानआरक्षकों ने बिलासपुर रेंज के 5 जिलों से भाग लिया था, जिनमें से संभाग स्तर पर 94 लोगों को पदोन्नति दी जानी है। उपरोक्त सफल प्रतियोगियों को आगामी व्यवस्था तक वर्तमान कार्यस्थल पर रह कर सेवाएं देनी होगी लेकिन जैसे ही पीपी कोर्स के लिए उनका नाम जारी किया जाएगा। वैसे ही उन्हें पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के लिए रवानगी दे दी जाएगी।