बांसटाल चैतमा में देर रात हुआ बलवा
कोरबा 09 जून। जांजगीर जिले के बक्साही से बारात लौटने के बाद रिश्तेदारों के साथ जैसे ही अपने घर लड़के का पिता पहुंचा वैसे ही उसके पड़ोस में रहने वाले विघ्रसंतोषी तत्वों ने आपस में गाली गलौच का माहौल पैदा कर धावा बोलते हुए भीषण बलवा की वारदात को अंजाम दे दिया। जिसके कारण कई एक रिश्तेदार इस वारदात में लहूलुहान होकर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार पाली थाने की चैतमा चौकी क्षेत्रांतर्गत बांसटाल चैतमा निवासी चंद्रभान चौहान के लड़के की बारात जांजगीर जिले के बक्साही गई थी। वहां से बाराती शादी कार्यक्रम संपन्न करा कर बड़े ही शांतिमय माहौल में कल देर शाम वापस बांसटाल लौटे थे। इसी दौरान चंद्रभान चौहान के घर के सामने गली में सुखदेव, पंकज आदि आपस में नशे की हालत में गाली गलौच करते हुए हंगामा मचा रहे थे। इस स्थिति को देखकर यशवंत चौहान उम्र 21 पिता स्व. वीरसाय चौहान निवासी ग्राम देवगांव थाना दीपका जो अपने मौसा चंद्रभान के घर मेहमानी में गया था। उसने बीच बचाव करते हुए गाली गलौच अनावश्यक करने से मना किया।
बताया जाता है कि इसी बात पर आग बबूला होकर सुखदेव, पंकज, अमन, रानू, शिवलाल, मोती आदि लाठी, डंडे से लैश होकर यशवंत चौहान एवं चंद्रभान चौहान के अन्य रिश्तेदारों पर टूट पड़े। यहां तक की देर रात तक लाठी डंडे एवं लात मुक्कों से मारते हुए बलवा की वारदात को अंजाम देकर कई एक बारातियों को लहू लुहान कर दिया। इस घटना की खबर लगते ही तत्काल चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी, हमराह प्रधान आरक्षक लक्ष्मीप्रसाद रात्रे व स्टाफ के वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया वरना वहां और बड़ी वारदात हो सकती थी। चैतमा पुलिस ने प्रार्थी यशवंत चौहान की रिपोर्ट पर आरोपियों सुखदेव, पंकज, अमन, रानू शिवलाल, मोती व अन्य के विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 294, 506 बी, 323 456 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर वारदात को अंजाम देकर भाग निकले फरार बलवायियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।