देश में आज @ कमल दुबे
*रविवार, ज्येष्ठ, कृष्ण पक्ष, दशमी, वि. सं. २०८० तद्नुसार चौदह मई सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान (पुष्कर, खरनाल और मेड़ता सिटी) के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे
• उपराष्ट्रपति धनखड़ पवित्र ब्रह्मा मंदिर और श्री जाट शिव मंदिर, पुष्कर में पूजा-अर्चना करेंगे
• उप-राष्ट्रपति धनखड़ बाद में प्रसिद्ध और श्रद्धेय समाज सुधारक वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल, नागौर जाएंगे
• उपराष्ट्रपति धनखड़ पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए मेड़ता सिटी, नागौर जाएंगे
• कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह तय करने के लिए बेंगलुरु में शाम साढ़े पांच बजे कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की होगी बैठक
• चार दिवसीय दूसरी संस्कृति कार्य समूह की बैठक भुवनेश्वर, ओडिशा में होगी शुरू, बैठक में G20 सदस्यों, अतिथि राष्ट्रों और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
• केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह सुबह 11 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान हॉल नंबर 5 में समापन समारोह और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि होंगे
• मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT), भोपाल में पांच दिवसीय युवा संगम योजना होगी शुरू, एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के तहत युवा संगम योजना में मध्य प्रदेश और कर्नाटक के छात्र लेंगे भाग
• चक्रवात मोचा के कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्यौकप्यू (म्यांमार) के बीच सुबह के आसपास पहुंचने की संभावना, तट से टकराने के दौरान 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
• तेलंगाना, भाजपा हनुमान जयंती के अवसर पर करीमनगर में हिंदू एकता यात्रा करेगी आयोजित
• तिरुमाला में पांच दिवसीय हनुमान जयंती समारोह होगा शुरू
• तुर्की में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव
• संयुक्त राज्य अमेरिका, अवर सचिव नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र, और मानवाधिकार उजरा जेया जिनेवा, स्विट्जरलैंड की तीन दिवसीय यात्रा पर.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729