बिलासपुर एयरपोर्ट के शीघ्र विकास के लिए उच्च न्यायालय ने जारी किए निर्देश

कमल दुबे द्वारा

बिलासा दाई केंवट एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की तैयारी के लिए तत्काल रूप से आवश्यक 28 एकड़ भूमि पर कार्य शुरू करने की मिली अनुमति

बिलासपुर 12 मई. बिलासपुर में सर्वसुविधायुक्त एयरपोर्ट के लिए दायर जनहित याचिका पर याचिकाकर्ता की ओर से प्रस्तुत हुए वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने सभी पक्षों को सुनने के बाद कहा कि केंद्र और राज्य दोनों ही पक्ष एयरपोर्ट के विकास के लिए सहमत एवम प्रयासरत हैं, अभी तत्काल रूप से आवश्यक 28 एकड़ भूमि देने के लिए सेना भी तैयार है, राज्य ने भी इसके लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए केबिनेट में प्रस्ताव लाने की बात कही है, इसलिए उक्त चिन्हित भूमि पर कार्य शुरु करने की अनुमति दी जाती है जिससे नाइट लैंडिंग के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी आयेगी।
गुरुवार को हुई सुनवाई में बिलासपुर भोपाल उड़ान बंद करने के मामले में एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया को एलाइंस एयर पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 19 जून को होगी।

Spread the word