महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती मनाई गई
कोरबा 09 मई। राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में सिसोदिया वंश में 9 मई को जन्मे अद्भुत योद्धा महाराणा प्रताप की 483वी जयंती पॉवर सिटी कोरबा में राजपूत क्षत्रिय समाज के द्वारा मनाई गई। यहां उनके रणकौशलए शौर्य और पराक्रम का स्वाभिमान और श्रद्धा के साथ स्मरण में किया गया । बड़ी संख्या में समाज के लोगों की भागीदारी कार्यक्रम में दर्ज हुई।
राजपूत क्षत्रिय कुल शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती कोरबा जिला राजपूत क्षत्रिय समाज पंजीयन क्रमांक 12124 के संरक्षक द्वय आरण्केण्सिंहए उमाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष ठाण् अवधेश सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से महाराणा प्रताप भवन बुधवारी के पास स्थित महाराणा चौक में महाराणा प्रताप एवं चेतक के प्रतीमा पर माल्यार्पण करते हुए महाराणा प्रताप एवं चेतक अमर रहे के नारों के उद्घोष के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश सिंह, श्रेष्ठ सिंह ठाकुर, चंद्रहास सिंह, वर्तमान उपाध्यक्ष विजय सिंह, महासचिव मुकेश सिंह, सहसचिव छन्नू सिंह, कोषाध्यक्ष बच्चू सिंह, राजेन्द्र सिंह, मंटू सिंह, यूकेसिंह मामा, डॉ. संदीप सिंह, सुनील सिंह, ओमप्रकाश सिंह, गिरिजेश सिंह, कमलेश सिंह, अभय राज सिंह, सुनील सिंह, नागेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह बांकी, प्रभात सिंह, राकेश सिंह, गुलजार सिंह, बृजेश सिंह, आरएस भदोरिया, राज सिंह, युवराज सिंह, रामेश्वर सिंह, सुशील सिंह छोटू, संदीप सिंह, विकास सिंह, आदित्य राज सिंह, धीरू जोगी, ललित ठाकुर, अशोक सिंह समेत भारी संख्या में जिला राजपूत क्षत्रिय समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी आचार्य कमलेश्वर उपाध्याय के द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतीमा के सामने दोनों संरक्षक एवं अध्यक्ष, महासचिवए कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के माध्यम से दीप प्रज्जवलित कर पूजन अर्चन कराया गया। इसके बाद वहां उपस्थित समाज के लोगों को तिलक लगाकर उन्हें क्षत्रिय धर्म पालन करते हुए क्षत्रिय के छत्रछाया में आने वाले हर किसी के दुख-सुख में सहभागी बनते हुए क्षत्रिय धर्म का पालन करने का संकल्प दिलाया गया। पूजा कार्यक्रम के पश्चात् महाराणा प्रताप एवं चेतक की ऊंची प्रतीमा पर क्रेन के माध्यम से माल्यार्पण समाज के कोषाध्यक्ष बच्चू सिंह व अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया। इसके बाद वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों को मिष्ठान एवं शीतल पेय उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा महाराणा प्रताप भवन के सामने मुख्य मार्ग पर राजपूत क्षत्रिय समाज कोरबा जिला इकाई द्वारा मीठा शरबत का भी वितरण किया गया। जिसका लाभ आने-जाने वाले हजारों लोगों ने इस भीषण गर्मी में उठाया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य समाज के लोगों द्वारा सहभागिता निभाए जाने पर जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह एवं कोषाध्यक्ष बच्चू सिंह तथा वरिष्ठ सदस्य मंटू सिंह द्वारा उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया।