जायदाद के पैतृक बंटवारे के पुराने रंजिश में उभय पक्षों में मारपीट

कोरबा 09 मई। शहर के राताखार मोहल्ले में निवासरत एक परिवार के दो भाईयों के हिस्से के जायदाद बंटवारा होने के बाद आपसी रंजिश की आग में जल रहे उन दोनों के परिवार के सदस्यों में कल दोपहर को भीषण घमासान छिड़ गया। उभय पक्षों के सदस्यों के घायल होकर कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने मामले में काउंटर अपराध पंजीबद्ध मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार राहुल यादव उम्र 18 वर्ष एवं उसके चाचा के लड़के जीवा, दादू, शिव और बल्ला यादव के मध्य पैतृक जायदाद का बंटवारा होने के बाद भी पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी बीच जीवा का एक सिलेंडर चोरी हो गया था जिसको लेकर इन लोगों द्वारा राहुल पर शंका व्यक्त किया जा रहा था। इसी बात को लेकर कल दोपहर 1 बजे के लगभग इनके मध्य पहले कहासुनी शुरू हुई। बाद में यह विवाद बढ़ते-बढ़ते उग्र संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े। दोनों ओर से महिलाएं एवं पुरुष घायल हुए। मामला कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने उभय पक्षों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत एकराय होकर मारपीट किये जाने का काउंटर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई शुरू कर दी है।

Spread the word