ED मामले में अनवर ढेबर को कोर्ट ने भेजा 4 दिन की रिमांड पर

रायपुर 6 अप्रेल। ED ने अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश किया, जिसमें कोर्ट ने उन्हें 4 दिनों की रिमांड पर भेजा। कोर्ट परिसर में ED और CRPF के जवान मौजूद है. बता दें कि आज ED ने कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है। मार्च के महीने में ढेबर के घर और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की थी। लगातार पूछताछ और जांच इस मामले में की जा रही थी। बीती रात रायपुर के एक होटल में ED की टीम ने दबिश दी थी। वहीं पूछताछ के लिए ढेबर को बुलाया गया था। ऐसी जानकारी आ रही है कि पुख्ता सबूत हाथ लगने पर ED ने ढेबर को गिरफ्तार किया है.

खबर है कि अनवर ढेबर के पक्ष में दिल्ली से वकील आए है. रायपुर पहुंचने के बाद सुनवाई हुई. वही दूसरी तरफ उनके भाई शहर के महापौर एजाज ढेबर को भी पूछताछ के लिए ईडी ने दफ्तर बुला लिया। मंगलवार को ही ईडी ने करीब 12 घंटे अपने दफ्तर में बैठाए रखा था। इसके बाद फिर से शनिवार को उन्हें प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में बुलाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

महापौर एजाज ढेबर को ईडी ने शनिवार दोपहर तलब किया। उन्हें आज के लिए समन दिया गया था। उसी सिलसिले में ढेबर पूछताछ के लिए पुजारी पार्क टिकरापारा पहुंचे हैं। वहीं एजाज के समर्थक एक बार फिर ईडी दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। पुजारी पार्क के सामने रोड पर पंडाल तान दिया गया है। वही जानकारी यह भी मिल रही हैं कि इस मामले में और भी कई लोगों से पूछताछ हो सकती है।

Spread the word