देश में आज @ कमल दुबे
*मंगलवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, वि. सं. २०८० तद्नुसार अठारह अप्रैल सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी और राष्ट्रपति निवास, मशोबरा में ठहरेंगी
• राष्ट्रपति मुर्मू मशोबरा में ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन करेंगी
• राष्ट्रपति मुर्मू राजभवन, शिमला में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उनके सम्मान में आयोजित नागरिक स्वागत समारोह में भाग लेंगी
• केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह सभागार, स्कोप कॉम्प्लेक्स, लोधी एस्टेट, नई दिल्ली में सुबह 11 बजे सामाजिक एकजुटता अभियान “संगठन से समृद्धि अभियान- ग्रामीण महिलाओं को पीछे नहीं छोड़ना” का शुभारंभ करेंगे
• केंद्रीय ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री, फग्गन सिंह कुलस्ते, ग्रामीण विकास और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति भी इस अवसर पर रहेंगे उपस्थित
• सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. वीके सिंह शाम 4 बजे कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, रफी मार्ग, भारतीय रिजर्व बैंक के पीछे, नई दिल्ली में राज्य सड़क परिवहन निगमों के चालकों को राष्ट्रीय स्तर पर हीरोज ऑन रोड “सुरक्षा पुरस्कार” करेंगे प्रदान
• वाराणसी में कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों (एमएसीएस) की G20 बैठक में भारत “मिलेट्स और अन्य प्राचीन अनाज अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान पहल (महर्षि)” का प्रस्ताव करेगा पेश
• पहली बार, केंद्र मुंबई में हितधारकों और उपभोक्ता आयोगों के साथ रियल एस्टेट क्षेत्र पर उपभोक्ता शिकायत पर करेगा चर्चा
• नई दिल्ली में पूसा स्थित एनएएससी के सी सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम में गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा पंचायत और सुशासन के साथ पंचायत पर राष्ट्रीय सम्मेलन
• सुप्रीम कोर्ट समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं पर करेगा सुनवाई
• सुप्रीम कोर्ट समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाओं की विचारणीयता पर सवाल उठाने वाली केंद्र की याचिका पर करेगा सुनवाई
• ईडी के आरोपों के खिलाफ दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली की एक विशेष अदालत करेगी सुनवाई
• तेलंगाना सरकार यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल, रामप्पा मंदिर में मनाएगी विश्व विरासत दिवस समारोह
• पंजाब, संयुक्त किसान मोर्चा सूखे, टूटे या कम चमक वाले अनाज पर केंद्र द्वारा घोषित मूल्य कटौती के विरोध में चार घंटे के लिए रेल यातायात को करेगा अवरुद्ध
• दो दिवसीय तटीय सुरक्षा अभ्यास, सागर कवच, केरल के समुद्र तट पर होगा शुरू
• पावर समिट 2023 का दो दिवसीय 8वां संस्करण “ब्रॉडिंग ग्रीन एनर्जी मार्केट्स” थीम के साथ काठमांडू, नेपाल में होगा शुरू
• जेल में बंद वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच के पूर्व-परीक्षण निरोध को हटाने के लिए वकीलों की अपील पर मास्को की एक अदालत करेगी सुनवाई
• स्मारकों और स्थलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729