भुवनेश्वर साहू हत्याकांड के विरोध में हिन्दू समाज ने किया पुतला दहन
हत्यारों को फांसी देने की मांग
कोरबा 12 अप्रैल। बेमेतरा जिले के साजा अंतर्गत बिरनपुर में 2 समुदायों के बीच हुई हिंसक घटना और बर्बरतापूर्वक हमले में एक हिन्दू युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ बन्द का एलान किया गया था जिसका असर कोरबा जिले में भी दिखाई पड़ा।
भुवनेश्वर साहू निर्मम हत्याकांड के विरोध में करतला ब्लॉक अंतर्गत रामपुर बस स्टैंड में भी हिन्दू समाज के द्वारा पुतला दहन करते हुए पुरजोर विरोध किया गया, साथ ही भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को फांसी देने की माँग करते हुए खूब नारे लगाए गए और इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की गई। वहीं शहीद भुवनेश्वर साहू की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण भी किया गया।
उक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ईश्वर श्रीवास, विनय सिंह राठिया, अटल दीक्षित, नागेंद्र सिंह ठाकुर, मनहरण श्रीवास, सतीश दीक्षित, विजेंद्र सिंह, रितेश साहू, सुरेंद्र पटेल, आकाश राजपूत, वैद्यनाथ पटेल, वेदप्रकाश जायसवाल, रामशंकर पटेल, अंकित राजपूत, दिलेश्वर पटेल, अविनाश बिंझवार, मिथलेश पटेल और विकास यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।