कोरोना संक्रमण की आशंका से भयभीत हैं वन मंडल कोरबा के कर्मचारी

कोरबा 26 अगस्त। वन मंडल कोरबा में कार्यरत कर्मचारी कोरोना संक्रमण की आशंका से आतंकित हो गए हैं। उन्हें भीतर ही भीतर गहरा रोष है लेकिन अधिकारियों को कुछ भी बोलने की स्थिति में कोई कर्मचारी नहीं है।
जानकारी के अनुसार शहर के पूरी बाहर वार्ड में एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह युवती जिस मकान में रहती है उसके एक हिस्से में कोरबा रेंज में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष भी निवास करता है। मकान का आंगन एक ही है और संक्रमित युवती तथा आशीष के कमरे आपस में जुड़े हुए हैं। पड़ोसी युवती के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आशीष ने कोरबा रेंज के रेंजर करमाकर को इस बात की कथित रूप से सूचना दी और स्वयं को होम आइसोलेट करने की मंशा जाहिर की। लेकिन रेंजर ने उसे काम पर हाजिर होने का निर्देश दिया। इसके बाद बुधवार को कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष रेंज कार्यालय पहुंचा और सामान्य दिनों की तरह काम करता रहा। दूसरी ओर आशीष के जिस तरह कार्यालय में आकर काम करने से रेंज ऑफिस और वन मंडल कार्यालय में कार्यरत अन्य कर्मचारियों में संक्रमण फैलने का भय व्याप्त हो गया। लेकिन कोई भी कर्मचारी विभागीय अधिकारियों के सामने अपना भय प्रगट नहीं कर पा रहा है। दूसरी ओर अधिकारी भी इन सब कर्मचारियों के भय से अंजान बने हुए हैं। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन से ही उचित पहल की अपेक्षा वन विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं।

Spread the word