भगवान हनुमान जी का जन्म कल्याणक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

कोरबा 06 अप्रैल। संकट मोचन और अतुलित बल के स्वामी भगवान हनुमान का जन्म कल्याणक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में अनेक अनुष्ठान किए गए बड़ी संख्या में लोगों ने भजन.कीर्तन किया। दोपहर से भंडारे आयोजित किए गए।

चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा अंजनी पुत्र हनुमान का अवतरण हुआ था। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र के अनन्य भक्त हनुमान को संकटमोचन की संज्ञा भी मिली हुई है। आज उनके जन्म कल्याणक उत्सव को कोरबा नगर के साथ उपनगरी क्षेत्र और कस्बों में उल्लास और आस्था के साथ मनाया गया। मंदिरों में 1 दिन पहले से ही श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ प्रारंभ किया गया जिसका समापन पूर्णिमा को हुआ। जन्म कल्याणक दिवस पर सभी मंदिरों में भगवान हनुमान को नया चोला चढ़ाया गया। ब्रह्म मुहूर्त से यहां काफी संख्या में भक्तों की उपस्थिति दर्ज हुई। मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण और श्री हनुमान स्त्रोत का पाठ किया गया। कुआं भट्टा के बालाजी मंदिर, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर कोसाबाड़ी, मुड़ापार, सीतामणी, आरपी नगर फेस-2, इमलीडुग्गू, दर्री, बांकीमोंगरा आदि क्षेत्रों में अनुष्ठान हो रहे हैं।

Spread the word