जमीन बेचने के मामले में फर्जी स्वामी बनकर दवा व्यवसायी व साथी के साथ किया धोखाधडी, अपराध दर्ज
कोरबा 05 अपै्रल। फर्जी स्वामी बनकर दवा व्यवसायी एवं उंसके साथी के साथ धोखाधडी कर जमीन बेचने का सौदा कर रकम लेने की रिपोर्ट लिखाई गई है।
सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती देवांगन मोहल्ला निवासी व सर्वमंगला रोड में छाया मेडिकल के संचालक भुनेश्वर देवांगन पिता नकुल देवांगन ने यह रिपोर्ट दर्ज कराया है। आरोप है कि विजय जैन पिता राकेश कुमार जैन आरामशीन द्वारा उंसके व साथी गोपाल मोदी पिता के सी मोदी, मेन रोड के साथ धोखाधड़ी किया गया है। विजय कुमार जैन ने ग्राम रामपुर, तहसील कोरबा में स्थित भूमि खसरा नम्बर 87/2 रकबा 0.12 1/2 एकड को विक्रय करने का सौदा किया था।01/11/2021 को इसके एवज में दो लाख पचास हजार रूपया प्रति डिसमिल के हिसाब से विक्रय कर 5 लाख रूपया बतौर एडवांस चेक व नगद लिया गया।
उक्त भूमि को विक्रय उपरांत विजय जैन द्वारा पुन: 28/11/2021 को दो लाख रूपया नगद लिया गया। इस तरह सात लाख रूपया बतौर एडवांस लिया गया है। इसके बाद जब उक्त भूमि का पड़ताल किया गया तो पता चला कि विजय जैन द्वारा किसी अन्य विजय कुमार जैन पिता राजकुमार जैन की भूमि को अपना बताकर विक्रय कर 7 लाख रूपया की धोखाधड़ी किया गया। उक्त रकम में से विजय जैन द्वारा किश्तों में 3लाख38 हजार 500 रूपया का भुगतान किया गया है तथा शेष रकम वापस नहीं किया जा रहा है। विजय कुमार जैन द्वारा इस तरह 3 लाख 61 हजार 500 रूपया की धोखाधडी किया गया है। रिपोर्ट उपरांत विजय जैन के विरुध्द धारा 420 भादवि का जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।