रीजन कान्फ्रेन्स अर्पित रीजन 04 लायंस क्लब कोरबा द्वारा आयोजित किया गया

कोरबा 05 अपै्रल। रीजन कान्फ्रेन्स अर्पित रीजन 04 होटल फोर सीजन में 2 अप्रैल को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल आईपीएमसीसी, लायन नंदकिशोर अग्रवाल रीजन चेयरमेन व रीजन की प्रथम महिला लायन कान्ता अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रुप में एमजेएफ लायन राजेन्द्र तिवारी पीएमसीसी, एमजेएफ लायन वी.के. अग्रवाल पीडीजी, एमजेएफ लायन एम.डी. माखीजा पीडीजी, हमारे कोरबा नगर के प्रथम नागरिक लायन राजकिशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा, लायन सत्येन्द्र वासन रीजन एडवाइजर, एमजेएफ लायन विजय अग्रवाल पूर्व डि. केबिनेट सेक्रेटरी, लायन अनिल अग्रवाल लायंस क्लब भिलाई, लायन राजकुमार अग्रवाल क्लब अध्यक्ष आयोजक क्लब लायंस क्लब ऑफ कोरबा व लायन दीपक माखीजा रीजन सेक्रेटरी उपस्थित थे। लायंस क्लब कोरबा के साथ ही अन्य क्लब लायंस क्लब बालको, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, लायंस क्लब गुरुकुल खड़हरकुडा, लायंस क्लब चाम्पा, लायंस क्लब नैला जांजगीर, लायंस क्लब अकलतरा के लायन सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी का स्वागत तिलक लगाकर फूलो के साथ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व मेल्विन जोन्स के तैल्य चित्र पर माल्यार्पन कर किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ दे कर उनका सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही लायन नंदकिशोर अग्रवाल रीजन चेयरमेन ने उपस्थित सभी अतिथियों व लायन साथियों का दिल से स्वागत किया व अपने रीजन, जोन के कार्यो का संक्षिप्त वर्णन किया साथ ही उनका मूल्यांकन कर उनके हिसाब से अवार्ड वितरण भी किया गया। जिसमें लायन ऑफ द रीजन अवार्ड एमजेएफ लायन विजय अग्रवाल लायंस क्लब बालको एवं लायन कामायनी दुबे लायंस क्लब कोरबा को दिया गया। लायंस स्कूल में वाटर कूलर प्रदान किया गया जिसके लिए लायन योगेश दूबे एवं लायन कामायनी दूबे को विशिष्ट सेवा सम्मान के तहत अवार्ड दिया गया तत्पश्चात सभी क्लबों द्वारा बैनर प्रेजेंटेशन दिया गया, साथ ही लक्की ड्रॉ कूपन का आयोजन भी किया गया, क्लब द्वारा एलबम बुक व स्क्रैप बुक प्रदर्शन में लायंस क्लब कोरबा प्रथम अवार्ड दिया गया। शानदार मंच संचालन लायन संतोष खरे ने किया।

कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल उत्सव, सर्वश्रेष्ठ सचिव लायन दीपक माखीजा, उभरते सितारे लायन शहनाज शेख डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन, उभरते सितारे लायन रविशंकर सिंह डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन, नारी सशक्तिकरण लायन मधु पाण्डे, सदाबहार समर्पित लायन संतोष खरे, समर्पित सेवाभावी संस्थापक सदस्य लायन सत्येन्द्र वासन, सक्रिय लायन सेवाभावी लायन राजकुमार अग्रवाल श्वेता, डायनमिक लायन इन द जोन लायन मीना सिंह लांयस क्लब आफ कोरबा को दिया गया। लायन दीपक माखीजा रीजन सेकेटरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गयी।

Spread the word