लम्बे अर्से बाद भी नहीं जुड़ सकी शहर के वार्ड से गांव की सड़क
कोरबा 27 मार्च। लंबा अरसा गुजरने के बाद भी प्रशासन नगर निगम क्षेत्र के 1 वार्ड की सड़क को ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित दूसरे सिरे से नहीं जोड़ सका है। लगातार ध्यानाकर्षण और तमाम तरह की आलोचनाओं के बाद भी यह काम लटका हुआ है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी आसपास के लोग बरसात के मौसम में झेलने के लिए फिर से तैयार हैं।
नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 31 खरमोरा के अंतर्गत दादर खुर्द क्षेत्र आता है। इस वार्ड की सीमा तक पक्की सड़क बनाई हुई है। यह काम भी काफी प्रतीक्षा के बाद हो सका। इसके ठीक बाद ग्राम पंचायत क्षेत्र शुरू हो जाता है। विकासखंड कोरबा के अंतर्गत आने वाली नकटिहार कि सीमा यहां से लगती हैं। लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र की सड़क कच्ची स्थिति में मौजूद है और वर्षों से इसी हाल में बनी हुई है। इसी रास्ते पर किसानों की सुविधा के लिए 2 वर्ष पहले धान उपार्जन केंद्र प्रारंभ किया गया है ताकि किसानों को अपना उत्पाद बेचने के लिए दूर दराज में ना जाना पड़े। आगे जाकर या रास्ता रिंग रोड में कनेक्ट होता है। इस तरह से इसकी उपयोगिता व्यापक हो चुकी है अधिकारियों को इस बारे में पर्याप्त जानकारी हैं इसके बावजूद एक सड़क को सिर्फ इसलिए पक्का नहीं किया जा सका है क्योंकि दो एजेंसियों के बीच मामला फस हुआ है। इसके चलते कुल मिलाकर हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग चाहते हैं कि जब जनहित की दुहाई देकर लगातार घोषणाएं की जा रही है और वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है तो इस स्थिति में दादर खुर्द से नकटीखार की सड़क की सुध आखिर क्यों नही ली जा रही है।