भ्रमित हो रहे पदोन्नत प्रधानपाठक, सौंपा ज्ञापन

कोरबा 22 मार्च। सहायक शिक्षक से पदोन्नत होकर प्रधान पाठक बनने वालों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। कोई पुन: काउंसिलिंग होने की बात कर रहा तो कोई कुछ, जिससे भ्रमित होने वाले शिक्षकों द्वारा वर्चुअल बैठकें की जा रही हैं। सोमवार को शिक्षक सदन घंटाघर में भी बैठक हुई, जिसमें शामिल पदोन्नत शिक्षकों ने अपनी बात रखी।

सर्वसम्मति से सभी ने डीईओ को ज्ञापन सौंपकर स्थिति से रूबरू होने का निर्णय लिया। बैठक उपरांत पदोन्नत प्राप्त शिक्षकों ने डीईओए, पदोन्नति समिति के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर यह जानकारी दी कि पदोन्नत प्राप्त प्रधानपाठक पदांकित संस्था से संतुष्ट हैं और वे अपना दायित्व भी निभा रहे हैं। जिन की काउंसिलिंग नहीं हो पाई है उनकी की जाकर उन्हें पदोन्नत संस्था में भेजा जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वाले शिक्षकों की इस मांग पर डीईओ ने विचार करने की बात कही। ज्ञापन सौंपने वालों में दिवाकर सिंह, तारकेश मिश्रा, जीवन बघेल, विनोद चंद्रा, जगदीश चंद्रा, ईश्वरी तिवारी, चन्दा तिवारी, रूपा अनन्त, बाबूलाल पटेल, दिनेश प्रजापति, तरुण राठौर, संजू कुमार,जगदीश चन्द्र, सन्तोष कर्ष, मंगतू राम, मनहरण निषाद, विनोद निराला समेत बड़ी संख्या में पदोन्नत प्रधान पाठक शामिल थे।

Spread the word