पंचायत सचिव गए हड़ताल पर, इधर जिपं सीईओ ने सात सचिवों के प्रभार बदले
कोरबा 17 मार्च। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर गुरुवार से पंचायत सचिव काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सचिवों का कहना है कि शासकीयकरण की मांग को बजट में शामिल नहीं किया गया है। इससे नाराजगी है। इधर जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने सात सचिवों के प्रभार में फेरबदल कर दिए है।
पंचायत सचिव ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला मुख्यालय में आईटीआई चौक के पास धरना शुरू हुआ। सचिव संघ के अध्यक्ष संतलाल का कहना है कि नियमितीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसके बाद भी 1 सूत्रीय मांग भी पूरी नहीं की गई है। इधर जिला पंचायत सीईओ ने कोरबा और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के सात पंचायत सचिवों के प्रभार में फेरबदल किया है।
अजगर बहार के सचिव दुबराज सिंह को चुईया पंचायत का भी प्रभाव दिया है। यहां की सचिव नविता दुबे को पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पाथा पंचायत भेजा है। भैंसमा सचिव राजेश बैरागी को कुदमुरा और पाथा सचिव पितांबर सिंह को भैंसमा भेजा गया है। जामकछार के सचिव जनम दास बड़ा को दमहामुड़ा पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है । सोनपुरी के सचिव सुधीर वर्मा को पताढ़ी और जामबाहर के सचिव विजय एक्का को सोनपुरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।