सफाई कार्यो में लापरवाही हुई तो ठेकेदार व निरीक्षक होंगे जिम्मेदार, होगी सख्त कार्यवाही – आयुक्त
पर्याप्त मानव बल, मशीनरी व संसाधन उपलब्ध कराए जाने के बाद भी सफाई कार्यो में पाई गई उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं होगी
आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अधिकारियों की बैठक लेकर शहर की स्वच्छता, नागरिक सेवाओं, शासकीय योजनाओं, विकास व निर्माण कार्यो सहित निगम के विविध कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की
कोरबा 17 मार्च। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने साफ-सफाई कार्यो में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा है कि सफाई कार्यो में यदि उदासीनता बरती गई, निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सफाई के कार्य नहीं हुए तथा लापरवाही सामने आई तो स्वच्छता कार्यो के संबंधित ठेकेदार व निरीक्षक, पर्यवेक्षक इसके लिए जिम्मेदार होंगे एवं उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि पर्याप्त कर्मचारी, मशीनरी व संसाधन उपलब्ध कराए जाने के बाद भी यदि सफाई कार्यो में उदासीनता बरती गई, तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर शहर के साफ-सफाई कार्यो, नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुड़े कार्यो, शासकीय योजनाओं, निर्माण व विकास कार्यो सहित निगम के अन्य विभिन्न कार्येा की कार्यप्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने साफ-सफाई कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि नियमित रूप से निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सफाई कार्य किए जाएं, नालियों की सम्पूर्ण सफाई पर विशेष फोकस किया जाए ताकि नालियों में जाम की स्थिति न बने, प्रत्येक वार्ड के लिए पृथक-पृथक स्वच्छता सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं, वे सुनिश्चित कराएं कि निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सफाई हों, उन्हेाने स्पष्ट रूप से कहा कि सफाई कार्यो में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संबंधित पर कड़ी कार्यवाही होगी। आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के निर्माण व विकास कार्यो की जोनवार व मदवार कार्यप्रगति की समीक्षा की। उन्होने अधोसंरचना मद, वित्त आयोग मद, जिला खनिज न्यास मद, प्रभारी मंत्री मद, सांसद व विधायक मद, महापौर मद, पार्षद व एल्डरमेन मद, मरम्मत संधारण, निगम मद सहित अन्य मदो के अंतर्गत प्रस्तावित व प्रगतिरत कार्यो की जोनवार समीक्षा करते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिन निर्माण एजेंसियों द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ करने में रूचि नहीं दिखाई जा रही, उन्हें ब्लेक लिस्टेड किए जाने की कार्यवाही करें।
शासकीय योजनाओं की समीक्षा
बैठक के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने शासकीय योजनाओं की कार्यप्रगति की योजनावार समीक्षा की, उन्होने गोधन न्याय योजना अंतर्गत निगम के समस्त गोठानों व गोबर खरीदी केन्द्रों में गोबर की खरीदी, खाद के निर्माण की समीक्षा करते हुए खाद निर्माण व विक्रय में तेजी लाने के निर्देश दिए, उन्होने अधिकारियों से कहा कि सक्रिय गोबर विक्रेताओं की संख्या बढ़ाएं, लोगों को प्रोत्साहित करें कि वे अपने गोबर को गोठान में विक्रय हेतु लाएं तथा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं। आयुक्त श्री पाण्डेय ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की समीक्षा करते हुए मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविरों में डॉक्टर्स व स्टाफ को निर्धारित समय पर आने, दवाईयों की पर्याप्त उपलब्ध बनाए रखने, जांच उपकरणों का नियमित परीक्षण करने, मरीजों की समुचित जांच व इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान श्री धन्वंतरी योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना, अमृत मिशन, विभिन्न पेंशन योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं की भी योजनावार समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नियमितीकरण कार्यो में तेजी लाएं
आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अनियमित विकास के नियमितीकरण के अंतर्गत नियमितीकरण हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों, उन पर की गई अब तक कार्यवाही आदि की जोनवार समीक्षा करते हुए नियमितीकरण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्हेाने कहा कि नियमितीकरण के अधिक से अधिक आवेदन जमा हों, इस हेतु लोगों को समझाईश दें, उन्हें नियमितीकरण के फायदों के संबंध में बताएं तथा उनसे आवेदन जमा करवाएं। उन्होने कहा कि आर्केटेक्टों के पास आवेदन लंबित न रहें, इस हेतु कार्यप्रक्रिया में तेजी लाएं।
अवैध निर्माण पर सतर्क नजर
आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फील्ड के अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थलों में भ्रमण के दौरान यह देखें कि कहॉं-कहॉं पर निर्माण हो रहा है, उनकी सूचना जोन कमिश्नर व भवन अधिकारी को वे दें तथा यह सुनिश्चित कराएं कि अवैध निर्माण न हों, निर्माण की वैधता की जांच करें, यह देेखें कि संबंधित ने अनुमति प्राप्त की हुई है या नहीं, यदि बिना अनुमति व अवैध निर्माण हो रहा है तो नोटिस जारी करें, कार्य पर रोक लगाएं, यदि उनके द्वारा अवैध निर्माण कार्य बंद नहीं किया जाता तो निगम द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
टी.एल.प्रकरणों का समय पर निराकरण
आयुक्त श्री पाण्डेय ने कलेक्टर टी.एल. व जनदर्शन, मुख्यमंत्री जन चौपाल, निगम टी.एल., पी.जी.एन., शासन से प्राप्त पत्रों तथा आमजन की समस्याओं से जुड़े प्रकरणों के निराकरण की कार्यप्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की, अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनसे संबंधित प्रकरणों, आवेदनों का निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें, यदि समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण नहीं कराया जाता तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर, उनके विरूद्ध कार्यवाही होगी।
बैठक के दौरान अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा व बी.पी.त्रिवेदी, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, एन.के.नाथ, विनोद शांडिल्य, तपन तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी व सुनील वर्मा, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, रघुराज सिंह, के.एस.क्षत्री, सहायक अभियंता डी.सी.सोनकर, प्रकाश चन्द्रा, योगेश राठौर, राकेश मसीह, एच.आर.बघेल, विवेक रिछारिया, गोयल सिंह विमल, पीयूष राजपूत, यशवंत जोगी, रमेश सूर्यवंशी, अजय शुक्ला, अंजुलता तिग्गा, सुनील तांडे, अनिलराम, हरिशंकर साहू, हरिशंकर पैकरा, विनोद नेताम आदि के साथ अन्य अधिकारी अभियंतागण उपस्थित थे।