शिव मंदिर में चोरी का प्रयास, कैमरे के डर से भागे चोर
कोरबा 04 मार्च। वार्ड क्रमांक 12 शारदा विहार के अंतर्गत अमरैया के शिव मंदिर का ताला तोडऩे के बावजूद दो चोर चोरी नहीं कर सके। अचानक उनकी नजर यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर गई। इसके साथ ही चोर उल्टे पैर भागने को मजबूर हो गए। ये तस्वीरें कैमरे में रिकार्ड हुई है। मामले की जानकारी मानिकपुर पुलिस को दी गई है।
बताया जा रहा है कि गत रात्रि 2 बजकर 5 मिनट के आसपास चोरों ने इस मंदिर में प्रवेश किया। मंदिर प्रबंधन के द्वारा पिछले वर्ष हुई चोरी से सबक लेते हुए यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और इसका कंट्रोल यूनिट बगल के आवास में रखा गया है। रात्रि 9 बजे मंदिर के पट बंद हुए और पुजारी अपने घर को रवाना हो गए। सात घंटे बाद मंदिर का ताला तोड़कर दो चोर भीतर प्रवेश किये। उनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के आसपास की प्रतीत होती है। ये दोनों चोरी के उद्देश्य से ही यहां पर पहुंचे हुए थे और यहां मौजूद दानपेटी व अन्य सामान पार करने का इरादा था। भीतर प्रवेश करने के साथ चोरों ने यहां-वहां का नजारा लिया तो यह देखकर उनके होश उड़ गए कि अलग-अलग एंगल पर कैमरे लगे हुए हैं और वे एक्टिव मोड पर हैं। इन कारणों से चोरों को एहसास हो गया कि यहां कुछ गलत करना खतरे से खाली नहीं है और इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। बिना समय गंवाए दोनों चोर मंदिर से निकल लिये। आज सुबह इस घटना की जानकारी सबसे पहले उस श्रद्धालु को हुई जो एकादशी का परायण करने मंदिर में पहुंचा हुआ था। उसने ताला टूटा देखा और इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी। आनन-फानन में सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक करने पर दो युवकों की उपस्थिति और हरकतें देखी गई। दीपक राजपूत ने बताया कि मंदिर प्रबंधन कमेटी तथ्यों के साथ पुलिस को घटनाक्रम की शिकायत कर रही है ताकि चोर-उच्चक्कों की हरकतों पर विराम लगाया जा सके। माना जा रहा है कि मंदिर में चोरी का प्रयास करने वाले चोरों की खोज आसान तरीके से हो सकती है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे पहले नगर और आसपास के इलाके में चोरी की कई घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज की खास भूमिका रही है और इसके आधार पर आरोपियों को दबोचा जाना संभव हुआ है।