देश में आज @ कमल दुबे
*गुरुवार, फाल्गुन, शुक्ल पक्ष, एकादशी विक्रम संवत २०७९ तद्नुसार दो मार्च सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी हैदराबाद हाउस नई दिल्ली में सुबह 11:55 बजे द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में तीन दिवसीय, रायसीना डायलॉग के 8वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे, इतालवी पीएम, जियोर्जिया मेलोनी, शाम 6:30 बजे मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र में होंगी शामिल
• लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नई दिल्ली में ‘संसद के सेंट्रल हॉल’ में ‘राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ) 2023’ के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे, वे राष्ट्रीय विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार भी वितरित करेंगे
• केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सस्टेनेबिलिटी, गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘कश्मीर महोत्सव’ को वर्चुअली संबोधित करेंगे
• केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण, मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आईएआरआई मेला ग्राउंड, पूसा, नई दिल्ली में सुबह 11 बजे कृषि विज्ञान मेला -2023 का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे
• केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुवाहाटी में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के तहत पारंपरिक चिकित्सा पर पहले बी2बी वैश्विक सम्मेलन और एक्सपो का उद्घाटन करेंगे
• केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, कपड़ा एवं वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल केंद्रीय भंडारण निगम के 67वें स्थापना दिवस पर सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, हॉल नंबर 1, अगस्त क्रांति मार्ग, सिरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया नई दिल्ली में शाम 6 बजे उद्घाटन भाषण देंगे
• बहुपक्षवाद को मजबूत करने और संयुक्त राष्ट्र, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा और विकास सहयोग जैसे बहुपक्षीय निकायों के सुधारों की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नई दिल्ली में G20 विदेश मंत्रियों की बैठक का पहला सत्र
• G20 विदेश मंत्रियों की बैठक का दूसरा सत्र नई दिल्ली में आतंकवाद और उभरते खतरों, वैश्विक कौशल मानचित्रण और मानवीय सहायता एवं आपदा राहत के लिए होगा समर्पित
• 60 सदस्यीय मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभा के लिए मतगणना सुबह 8 बजे होगी शुरू
• राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) बाल यौन शोषण सामग्री पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू नई दिल्ली में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल
• केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र अयोध्या जाएंगे, इस दौरान वे राम मंदिर निर्माण स्थल का दौरा करेंगे
• वरिष्ठ भाजपा नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेलगावी में भारतीय जनता पार्टी के विजय संकल्प अभियान का शुभारंभ करेंगे
• कांग्रेस पार्टी की करावली प्रजाध्वनी यात्रा का दूसरा चरण आंध्र प्रदेश के गुरुपुरा से तटीय क्षेत्र में फिर से होगा शुरू
• भारत-केंद्रित गैर-लाभकारी निकाय 2 मार्च को संयुक्त राज्य अमेरिका में पहले इंडिया गिविंग डे का आयोजन करेंगे
• कोच्चि में तीन दिवसीय, जापान मेले का दूसरा संस्करण होगा शुरू, इस दौरान विभिन्न विषयों पर एक बिजनेस-टू-बिजनेस कॉन्क्लेव और पैनल चर्चा होगी
• ढाका में तीन दिवसीय बांग्लादेश यात्रा और पर्यटन मेला (BTTF) होगा शुरू
• भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन आज, इंदौर स्थित होल्कर स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे खेल होगा शुरू.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729