विजय सेंट्रल कोल ब्लॉक से रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड करेगी खनन

कोरबा 26 मार्च। जिले में पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के सेंदुरगढ़ क्षेत्र में स्थित विजय सेंट्रल कोल ब्लॉक को 11वें दौर की नीलामी में कमर्शियल माइनिंग से खनन करने रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने हासिल कर लिया है। 12 कोयला खदानों की नीलामी में जिले का विजय सेंट्रल कोल ब्लॉक भी शामिल था।
विजय सेंट्रल कोल ब्लॉक को हासिल करने 8 कंपनियों ने अपनी बोली की पेशकश करी थी। इनमें एसएमएस लिमिटेड, एनआरएसकेएस माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड, रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड, एशिया स्ट्रेटेजिक रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड, जय अंबे रोडलाइंस प्राइवेट लिमिटेड, आरएसपीयू माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, लड्डूगोपाल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड वृंदावन, जेएमएस कमर्शियल्स कोल ब्लॉक्स प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल रही। सभी कंपनियां तकनीकी रूप से किए गए मूल्यांकन में योग्य पाई गई। इसके बाद उन्हें अंतिम प्रस्ताव पेश करने का मौका दिया गया।
रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने विजय सेंट्रल कोल ब्लॉक को हासिल कर लिया है। उक्त कोल ब्लॉक में 56.750 मिलियन टन कोयला रिजर्व होने का अनुमान लगाया गया है। इधर, कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी डब्ल्यूसीएल ने भी कमर्शियल माइनिंग से खनन करने एक कोल ब्लॉक हासिल करने में सफल रही है।
उल्लेखनीय हैं की यह कोल इंडिया की पहली कोयला कंपनी है, जिसने कोल ब्लॉक लेने में रुचि ली। केंद्र ने कैप्टिव माइनिंग के बाद अब कमर्शियल माइनिंग को बढ़ावा दिया है। इससे देश ने वन बिलियन टन कोयला उत्पादन के आंकड़े को भी छू लिया है। इसमें कोल इंडिया की सबसे अधिक भागीदारी 761.29 मिलियन टन की है। सिंगरैनी कोल कंपनी का योगदान 66 मिलियन टन और कैप्टिव माइनिंग से 162 मिलियन टन व कमर्शियल माइनिंग से 28 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया गया है।