शहर की तरफ आने वाले चार रास्ते बंद रहेंगे गणतंत्र दिवस पर
कोरबा 25 जनवरी। 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कोरबा शहर में आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कोशिश की जा रही हैं। इस दौरान कई रास्ते पर आवाजाही बंद की जाएगी। इसी के साथ वाहनों की पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।
जिला मुख्यालय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सीएसईबी खेल मैदान में किया जा रहा है। यह ध्वजारोहण के साथ कई कार्यक्रम किए जाएंगे। समारोह को ध्यान में रखते हुए आवागमन की व्यवस्था को लेकर कुछ बदलाव किए जा रहे हैं।
बताया गया कि कार्यक्रम स्थल और शहर की तरफ आने वाले चार एंट्री पॉइंट पर वाहनों का प्रवेश बाधित रहेगा। समारोह स्थल के आसपास केवल वीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था 26 जनवरी को की जा रही है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का मसला लंबे समय से बना हुआ है और इस पर अलग-अलग तरीके से प्रयोग होते रहे हैं। समस्या का निराकरण करने के लिए ही सरकार ने पूर्व औद्योगिक जिले में ट्रैफिक डीएसपी के अलावा टीआई और अन्य पदों का सेटअप मंजूर किया है।