सड़क निर्माण की मांग को लेकर खदान बंद कराकर 8 घंटे किया चक्काजाम

कोरबा 22 जनवरी। पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के रानी अटारी से कोरबी तक 22 किलोमीटर की सड़क खराब हो चुकी है। रानी अटारी विजय वेस्ट भूमिगत खदान से कोल परिवहन में लगे भारी वाहनों के गुजरने से उड़ते धूल से क्षेत्रवासी परेशानी है। इससे निजात दिलाने सड़क का सुधार कार्य कराने की मांग पर सरमा चौक पर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। करीब 7 से 8 घंटे तक मार्ग पर आवाजाही बंद रही।

मौके पर पहुंचे प्रशासन के अफसरों ने ग्रामीणों को समझाइश दी। टेंडर प्रक्रिया पूरी करने और सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले सुधार कार्य कराने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। जनपद पंचायत पोड़ी.उपरोड़ा के जनपद सदस्य दीपक कुमार उदय ने बताया कि रानी अटारी से कोरबी तक सड़क चलने लायक नहीं है। कोल परिवहन में लगी भारी वाहन भी इसी मार्ग से गुजरती है। कई बार ध्यान आकृष्ट करा चुके हैंए लेकिन सुधार कार्य में देरी की जा रही है। इसी विरोध में चक्काजाम किया गया। साथ ही खदान के मुख्य गेट पर ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। एसईसीएल रानी.अटारी प्रबंधन ने प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में बताया कि सड़क का निर्माण कार्य कराने टेंडर मंगाया है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू किया जाएगा। तब तक आवाजाही में ग्रामीणों कोई परेशानी न हो इसके लिए सुधार कार्य कराने का भी आश्वासन दिया। मौके पर पोड़ी-उपरोड़ा एसडीएम हरिशंकर पैकरा, एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी, रानी अटारी खदान के प्रबंधक उमेश शर्मा मौजूद थे। पहले तो ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। बाद में देर शाम आंदोलन समाप्त हुआ।

Spread the word