ग्रामीण डाक जीवन मेला में एक दिन में चौदह करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया गया एवं पौने सात सौ से अधिक बच्चियों के सुकन्या खाते खोले गए
कोरबा 22 जनवरी। कोरबा भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रधान डाक घर कोरबा में एक दिवसीय ग्रामीण डाक जीवन मेला एवं सुकन्या समृद्धि मेला का आयोजन डाक अधीक्षक बिलासपुर श्री एच आर साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया जहाँ इस मेला में चौदह करोड़ ब्यानबे लाख नब्बे हजार रुपये का बीमा किया गया तथा छ सौ सत्तहर बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते के साथ बड़ी संख्या में अन्य खाते खोलकर व्यवसाय किया गया।
प्रधान डाक घर कोरबा द्वारा अधीक्षक डाक घर बिलासपुर के निर्देश पर एक दिवसीय ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं सुकन्या समृद्धि मेला का आयोजन डाक अधीक्षक बिलासपुर श्री एच आर साहू के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता प्रधान डाक पाल कोरबा विजय दुबे के आतिथ्य में सहायक डाक अधीक्षक कोरबा श्री जी आर देवांगन द्वारा संपन्न कराया गया। इसके विशिष्ट अतिथि संभागीय डाक निरीक्षक सक्ती श्री पी एन सेन थे। कोरबा एवं जमनीपाली उप संभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस मेले का आयोजन किया गया था जहाँ ग्रामीण क्षेत्रों से शाखा डाक पाल एवं सहायक डाक पाल एवं अन्य जी डी एस कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में बीमा पालिसी लाया गया कोरबा उप संभाग से 624 बीमा प्रस्ताव से 11 करोड़ 1 लाख 90 हजार रुपये का बीमा किया गया तथा पांच सौ सतहतर बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते एस बी के एक सौ बीस टी डी के त्रिसठ आर डी के 39 खाते खोले गए वही जमनीपाली उप संभाग से 187 बीमा प्रस्ताव से 3 करोड़ 91 लाख का बीमा किया गया वही सुकन्या समृद्धि के एक सौ ग्यारह एस बी के 120 टी डी के 63 आर डी के 39 खाते खोले गए।
इस अवसर पर अधीक्षक बिलासपुर श्री एच आर साहू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमको आत्म निर्भर बनना है जिसके लिए डाक घर में अधिक से अधिक खाते खोलना होगा हमारे डाक सचिव भारत सरकार हमेशा चिंतित रहते है कि हमारे ग्रामीण डाक कर्मचारियों की कैसे सुरक्षित रखे सरकार कई संस्थानों को प्रायवेट कर चुकी इससे बचने के लिए सभी कर्मचारियों को अधिक से अधिक व्यवसाय करना पडेगा विभाग आपको सुरक्षित रखने के टाइअप के तहत बिजनेस ला रही है जिसको इमानदारी से निपटान समय पर करना चाहिए ताकि डाक विभाग पर विश्वास बना रहे हमें ग्रामीण डाक जीवन बीमा पर भी आत्म निर्भर बनना है वही संभागीय डाक निरीक्षक सक्ती पी के सेन ने कहा कि हमें समय समय डाईव चलाना क्यों पड़ता है इसके पीछे बड़ा उद्देश्य यह कि अपने कर्मचारियों को रिचार्ज करना है एवं उपर से दिए लक्ष्य को प्राप्त करना है डाक घर लाभ नुकसान के आधार पर नहीं चलता हमेशा विश्वास जन सेवा के आधार पर कार्य करते हैं तभी जनता हम जनता के विश्वास पर है सभी कर्मचारियों के सहयोग से हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं सभी कर्मचारियों को विभाग के सभी जानकारीयो की जानकारी रखनी चाहिए तभी आप व्यवसाय अच्छे से कर सकते जी डी एस कर्मचारियों को सरकार वित्तीय सलाहकार बनाई है प्रचार प्रसार से अधिक व्यवसाय किया जा सकता है डाक घर का विश्वास आपके हाथ में है वही सहायक डाक अधीक्षक कोरबा जी आर देवांगन ने कहा कि सभी कर्मचारियों के सहयोग से ही लक्ष्य की प्राप्ति किया जा सकता है जिस तरह से बूंद बूंद से भी घडा भर जाता है उसी अनुसार से दिए लक्ष्य को पूरा करना है अभी भी कुछ कर्मचारियों द्वारा मन मौजी चल रही कार्य मे ढिलाई देखने को मिल रहा है उस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अभी समय है सुधर जाये विभाग कभी भी उनको अलग कर सकती किसी कर्मचारी का स्थान सुरक्षित नहीं है प्रधान डाक पाल कोरबा विजय दुबे ने कहा कि लक्ष्य एक बहाना है यह एक तरह से प्रशिक्षण है कि किस कर्मचारी में कितनी काबिलियत है यह एक परखने की जगह है।
विभाग में लगातार कर्मचारियों की भर्ती की जा रही उनके वेतन भत्ते के लिए कार्य करना पडेगा सरकार अब घाटे सहन नहीं कर सकती जी डी एस से डाक विभाग का अस्तित्व बचा हुआ है डाक विभाग के जी डी एस के माध्यम से भारत के गाँव के कोने कोने तक जाल बिछा है एक एक व्यक्तियों तक पहुँच है आप अच्छा व्यवसाय कर सकते है वही अन्य बैंक भी डाक विभाग से डरते हैं इनका जाल गाँव गाँव तक फैला है सभी कर्मचारियों को टीम भावना से कार्य करने से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है कुछ आलस्य कर्मचारियों से हमें झुकना पड़ता है यह अच्छी नहीं है इंडिया पेमेंट पोस्ट बैंक के मैनेजर जय जय किरण ने कहा कि आप गाँव गाँव में कार्य कर रहे है अभी लगातार फ्राड काल आ रहे है उससे बचने एवं अन्य जानकारी साझा न करने की समझाइस लोगों को देवे एक प्रोडक्ट से कई कार्य कर सकते है तत्पश्चात सर्वाधिक व्यवसाय करने वाले देवी प्रसाद साहू नगरदा पपिंदर सिंह जोशी गितकुंआरी रामसिंह राठिया करतला भरत लाल उर्रे तिलकेजा नरेंद्र कुमार कुदुरमाल कोरबा उप संभाग से तथा विनय कंवर कोरबा मनोहर सिंह मरकाम सुतर्रा दिलहरण राठौर पिरदा रितू जमनीपाली को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया गया तथा सर्व श्रेष्ठ मेल ओवरसियर का अवार्ड विक्रम सिंह कोरबा उप संभाग तथा जमनीपाली से रामाधार यादव और रघुनाथ डडसेना को सांत्वना पुरस्कार दिया गया मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक बिलासपुर एच आर साह ूको जी डी एस कर्मचारियों की ओर सहायक डाक पाल सुखदेव सिंह कैवर्त सहायक डाक अधीक्षक कोरबा जी आर देवांगन प्रधान डाक पाल कोरबा विजय दुबे सहायक प्रधान डाक पाल कोरबा जी एन सिंह ने स्वागत किया एवं पी के सेन का भी बुके से स्वागत किया गया वही अच्छे परफॉरमेंस करने वाले कर्मचारियों को सहायक डाक अधीक्षक कोरबा द्वारा नगद राशि से सम्मानित किया गया वही कर्मचारियों को डाक कर्मयोगी योजना का भी प्रशिक्षण दिया गया।