देश में आज @ कमल दुबे
*शुक्रवार, पौष, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, वि. सं. २०७९ तद्नुसार छः जनवरी सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे
• केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मरजिंग पोलो कॉम्प्लेक्स, पूर्वी इंफाल, मणिपुर में सुबह 10 बजे मार्जिंग स्टैच्यू कॉम्प्लेक्स प्लेस का उद्घाटन करेंगे
• केंद्रीय मंत्री अमित शाह सुबह 10:30 बजे चुराचांदपुर, मणिपुर में चुराचांदपुर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे
• केंद्रीय मंत्री अमित शाह आईएनए मुख्यालय, मोइरांग, मणिपुर में सुबह 11:15 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे
• केंद्रीय मंत्री अमित शाह सुबह 11:30 बजे चेंगखेई लंपक पोलो ग्राउंड, मोइरांग, मणिपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
• केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार गोवा के पणजी स्थित ताज विवांता में दो दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला (सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप) का करेंगे उद्घाटन
• केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर दोपहर 3:45 बजे आकाशवाणी रंग भवन, नई दिल्ली में Y20 समिट इंडिया के कर्टेन रेजर इवेंट में Y20 समिट की थीम, लोगो और वेबसाइट करेंगे लॉन्च
• केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, कपड़ा और वाणिज्य और उद्योग पीयूष गोयल शाम 6 बजे नई दिल्ली में भारतीय मानक ब्यूरो के 76वें स्थापना दिवस की करेंगे अध्यक्षता
• तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन 46वें चेन्नई पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगे और चेन्नई के वाईएमसीए मैदान में कलैगनार पोर्कीझी और बीएपीएएसआई पुरस्कार करेंगे प्रदान
• सर्वोच्च न्यायालय भारत में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के लिए दिल्ली और केरल के उच्च न्यायालयों में लंबित याचिकाओं पर करेगा सुनवाई
• राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम दिल्ली कैंट स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में सुबह 11:15 बजे एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर और पिछले एक वर्ष में संगठन की उपलब्धियों और मूल्यांकन पर एक संवाददाता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
• भारतीय मानक ब्यूरो के महानिदेशक (डीजी) प्रमोद कुमार तिवारी नई दिल्ली में शाम 4:45 बजे बीआईएस के 76वें स्थापना दिवस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित
• दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए होगा चुनाव
• अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ (एआईडीडब्ल्यूए) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन तिरुवनंतपुरम में होगा शुरू
• गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET 2023) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया होगी शुरू
• पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) बढ़ती महंगाई के बीच हैदराबाद में निकालेगी महंगाई मार्च
• सिडनी में आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच की तीसरा दिन.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729