हर दिन

*मंगलवार, पौष, कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार तेरह दिसम्बर सन दो हजार बाईस*

*देश में आज -कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाम 5 बजे श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे

• केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में शाम 6 बजे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की उपस्थिति में सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के 60 साल पूरे होने के समारोह की अध्यक्षता करेंगी

• केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता तथा इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर दुबई में दो दिवसीय इंडिया ग्लोबल फोरम में भाग लेंगे

• जी20 डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप (DWG) की चार दिवसीय बैठक भारत की अध्यक्षता में मुंबई में होगी शुरू

• बेंगलुरू में जी20 प्रेसिडेंसी ऑफ इंडिया के तहत दो दिवसीय पहली वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की बैठक होगी शुरू

• नई दिल्ली की पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी भाजपा संसदीय दल की बैठक

• बिहार राज्य विधानमंडल के दो सदनों का शीतकालीन सत्र पटना में होगा शुरू

• सर्वोच्च न्यायालय बिलकिस बानो द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें 2002 के गुजरात दंगों के दौरान गैंगरेप और उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी, जिसमें राज्य सरकार द्वारा मामले में 11 दोषियों की सजा में छूट को चुनौती दी गई थी

• तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी अगले साल की शुरुआत में पूर्वोत्तर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार करने के लिए मेघालय में पार्टी पदाधिकारियों को करेंगी संबोधित

• विधाननगर मेला (उत्सव) साल्ट लेक, कोलकाता में होगा शुरू

• पणजी, गोवा में 17 प्रतिष्ठित वैज्ञानिक  मनोहर पर्रिकर विद्या महोत्सव के दौरान छात्रों को संबोधित करेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे

• स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की राष्ट्रीय बैठक हैदराबाद में होगी शुरू

• चार दिवसीय नागालैंड ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप इम्कोंगमेरेन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बास्केटबॉल कोर्ट, मोकोकचुंग में होगी शुरू.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word