सीबीएसई की ईस्ट जोन तैराकी स्पर्धा में पार्थ ने जीते 2 गोल्ड समेत 5 मेडल
कोरबा 11 दिसम्बर। बीते दिनों रायपुर में आयोजित हुई सीबीएसई फॉर ईस्ट जोन स्वीमिंग प्रतियोगिता में न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के छात्र व तैराकी खिलाड़ी पार्थ श्रीवास्तव ने भी प्रतिनिधित्व किया। जहां पार्थ ने 2 गोल्ड सहित 5 मेडल जीतकर स्कूल ही नहीं जिले का भी नाम रोशन किया है। न्यू एरा स्कूल के स्पोट्र्स टीचर सुमित सिंह ने बताया कि पार्थ श्रीवास्तव 10वीं का छात्र है।
सीबीएसई फार ईस्ट जोन स्वीमिंग प्रतियोगिता में 13 राज्यों के 300 तैराकी खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। 2 से 6 दिसंबर तक रायपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में पार्थ श्रीवास्तव ने 400 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल, 800 मीटर में सिल्वर मेडल, 200 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल साथ ही स्वीमिंग इवेंट के 100 मीटर फ्री स्टाइल में अपना बेस्ट समय देकर कांस्य पदक, 200 मीटर में कांस्य पदक हासिल किया। इस तरह प्रतियोगिता में अकेले पार्थ ने 2 गोल्ड, 1 रजत व 2 कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहे। पार्थ का चयन इसी महीने होने वाले नेशनल लेवल प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। पार्थ तैराकी का प्रशिक्षण कोच राजीव व जगदीश बनिक से प्राप्त कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिस लगन व निष्ठा के साथ तैराकी का अभ्यास कर तकनीकी जानकारी हासिल करते हुए पार्थ मेडल जीत रहा है, उससे माना जा रहा है कि वह एक न एक दिन इंडिया के लिए जरूर खेलेगा। मेडल प्राप्त करने पर स्कूल के चेयरमैन दिनेश लांबा, अकादमिक डायरेक्टर अरुणा लांबा, प्राचार्य डीएस राव, उप प्राचार्य संजय तिवारी ने आगे भी सफलता के मुकाम हासिल करने के लिए पार्थ को प्रोत्साहित किया है।