जेई की पदस्थापना से लाभ, 5 हजार लोगों की बिजली समस्या होगी दूर

विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने नवसृजित वितरण केंद्र छुरी का किया शुभारंभ

कोरबा 11 दिसम्बर। नगर पंचायत छुरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों के 5 हजार उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्या सलोरा स्थित बिजली वितरण केन्द्र छुरी में ही निराकरण कर लिया जाएगा। यहां जूनियर इंजीनियर की पदस्थापना से इसका लाभ मिलेगा। उपभोक्ताओं को पहले कटघोरा ग्रामीण कार्यालय की दौड़ लगानी पड़ती थी।

बिजली वितरण केंद्र छुरी से नगर समेत 35 गांवों में बिजली सप्लाई की जाती है। पहले इसका संचालन कटघोरा ग्रामीण कार्यालय के पास था। इसकी वजह से वितरण केंद्र छुरी से जुड़े नगर पंचायत छुरी क्षेत्र के अलावा दर्राभांठा, सलोरा, गांगपुर, झोरा, लोतलाता समेत 35 गांवों के करीब 5 हजार उपभोक्ताओं को बिजली बिलए नए बिजली कनेक्शन, लाइनों के रखरखाव, शिकायत को लेकर कटघोरा ग्रामीण कार्यालय जाना पड़ता था।

बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए उपभोक्ताओं को अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी। इन्हें अब परेशानी नहीं होगी। बिजली डिवीजन कार्यालय कटघोरा के ईई राजेश चौहान ने बताया कि वितरण केंद्र छुरी में जूनियर इंजीनियर की पदस्थापना से यहां पर बिजली उपभोक्ताओं को समस्याओं के निराकरण कराने की सुविधा मिलेगी। यहां के 4 फीडर से नगर समेत आसपास के गांवों को बिजली सप्लाई की जा रही है। कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने शनिवार को नवसृजित वितरण केंद्र छुरी का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर पंचायत छुरी के अध्यक्ष नीलम देवांगनए उपाध्यक्ष हीरानंद पंजवानीए अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार समेत बिजली वितरण कंपनी कटघोरा के अन्य अफसर मौजूद रहे।

Spread the word