Breaking News : शराब दुकान के सुपरवाइजर सहित 4 सैल्समैन ने डकारे 16 लाख 82 हजार,पुलिस जाँच में हुआ खुलासा

रायपुर 14 अगस्त 2020 । राजधानी रायपुर में एक बार फिर शराब दुकान से लाखों रुपए गबन करने का मामला सामने आया है।

आपको बता दें कि मामला दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोना मार्ग स्थित विदेशी शराब दुकान का है, जहां जांच में पहुंचे सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीप महीष सहित फील्ड ऑफिसर मोहम्मद शाहिद ने यह पाया कि मई से जुलाई माह के बीच शराब दुकान के सुपरवाइजर अलंकार पांडे सहित सेल्समैन राजेंद्र कुमार अनंत, डोमन सिंह साहू, लक्ष्मीनारायण बारले, संत राम साहू ने एक राय होकर शराब का विक्रय कर शासन को पैसा जमा ना करते हुए 16 लाख 82 हजार 590 रुपये गबन किया है।

मामला सामने आने के बाद सभी आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया व आपसी मिलीभगत से एक राय होकर अपराध को अंजाम देने की बात कही। इसके बाद ही प्लेसमेंट एजेंसी अलर्ट कमांडो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा साढ़े बारह लाख रुपए शासन को जमा किए गए व शेष राशि 4,32,590 रुपए आरोपियों द्वारा गबन करना स्वीकार किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 408, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस मामले में सुपरवाइजर सहित कुल पांच आरोपी शामिल है।

Spread the word