गंदा पानी घुसने व कीचड़ से नाराज कालोनी की महिलाओं ने किया चक्काजाम

कोरबा 25 अगस्त। कोयला लोड ट्रक व ट्रेलरों के आवागमन से कीचड़ होने व गंदा पानी कालोनी में घूसने से नाराज दीपका कालोनी की महिलाओं ने चक्काजाम कर दिया। लगभग पांच घंटे चले आंदोलन की वजह से गौरव पथ में वाहनों की आवाजाही थम गई। एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा सफाई कराने व सूखे दिनों में धूल प्रदूषण रोकने के लिए पानी छिड़काव करने का आश्वासन दिया, तब आंदोलन समाप्त हुआ।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्डस् लिमिटेड एसईसीएल दीपका व गेवरा खदान से निकलने वाले कोयले का परिवहन भारी वाहनों के माध्यम से सड़क मार्ग से भी किया जाता है। वर्तमान में वर्षा होने की वजह से सड़क में गिरे कोयले की चूरे से कीचड़ की स्थिति रोजाना बन रही है और वर्षा के पानी के साथ गंदगी आवासीय परिसर में घुस रही है। शिकायत के बाद भी समस्या का निदान नहीं किए जाने से बुधवार को कालोनी की महिलाओं ने सुबह नौ बजे से गौरव पथ पर चक्काजाम कर दिया और कालोनी आने जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। इससे मार्ग में दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। महिलाओं का कहना था कि इस सड़क की सफाई नहीं होने के कारण स्कूल आने जाने वाले बच्चे और बड़े भी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। साथ हीमेन रोड पर चलने वाली कोयला परिवहन की ट्रेलर व ट्रक से कीचड़ व पानी कालोनी में घुस रहा है। पहले यहां पर रास्ते की सफाई के लिए एसीबी इंडिया द्वारा कर्मचारियों को तैनात किया गया था। प्रतिदिन रास्ते की सफाई करते थेए किंतु पिछले दो साल से सफाई पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। आंदोलन की सूचना मिलते ही एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारीए कर्मियों के साथ स्थल पर पहुंचे और समझाइश देने का प्रयास किएए पर महिलाएं अड़ी रही। बाद में महाप्रबंधक सिविल सुरेश व साइडिंग इंचार्ज खुर्शीद नैय्यर स्थल पर पहुंचे और महिलाओं के साथ वार्ता किए। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि नियमित रूप से सफाई कराई जाएगी। इसके साथ ही सूखे दिनों में धूल प्रदूषण रोकने पानी का छिड़काव कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालोनी में गंदगी न फैले। इसके लिए पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके बाद महिलाओं ने दोपहर 1.45 बजे आंदोलन समाप्त किया। तब वाहनों का आवाजाही शुरू हो सकी।

Spread the word