निदान अभियान के तहत 52 बाइक व तीन बोलेरो जब्त

कोरबा 13 अगस्त। नशे की स्थिति व अन्य हालत में वाहन चलाने के दौरान लापरवाही का प्रदर्शन करते हुए नियमों से खिलवाड़ करना वाहन चालकों को भारी पड़ रहा है। ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने पिछले दिनों निदान अभियान के अंतर्गत 52 बाईक और तीन बोलेरो को जब्त किया। ये मामले आज लोक अदालत में भेजने की तैयारी की जा रही है। स्थानीय जिला न्यायालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोक अदालत आयोजित की गई है। कई बेंचों में बड़ी संख्या में मामले रखे जाएंगे जिनकी श्रेणियों का निर्धारण पहले ही कर लिया गया है। सामान्य तौर पर आसानी से निराकृत होने वाले और राजीनामा योग्य मामले लोक अदालत के लिए तय किये जाने की व्यवस्था है।

बताया गया कि मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत जो मामले ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक अरसे में बनाए गए और वाहन जब्त किये गए, उन्हें लोक अदालत में पेश किया जाना है। यहां से अगली कार्रवाई तय होगी। जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने कोरबा क्षेत्र में अभियान चलाते हुए 52 बाइक और तीन बोलेरो की जब्ती बनाई। एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन और डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार के सुपरविजन में पुलिस के द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई करने वाले दल में एएसआई मनोज राठौर, हेड कांस्टेबल साहेबलाल खटकर, कार्तिक राम चंद्रा, आरक्षक व क्रेन ऑपरेटर रामकुमार ने यह कार्रवाई की। बताया गया कि इन मामलों में अधिकांश चालक नशे की स्थिति में वाहन चलाते धरे गए। जबकि कुछ मामलों में किसी न किसी तरीके से वाहन चालकों ने लापरवाही का प्रदर्शन किया। उनकी वजह से न केवल यातायात के नियम टूटे बल्कि सड़क पर आवाजाही करने वालों को समस्याएं हुईं। जिले के अन्य प्वाइंटस पर इसी तरह की कार्रवाई यातायात पुलिस के द्वारा की गई। इस टीम में एएसआई घनश्याम सिंह राजपूत, सुदामा पाटले, राजेंद्र पांडेय, तरूण जायसवाल व अन्य कर्मी शामिल रहे। इन स्थानों पर कार्रवाई के साथ चालकों को पुलिस की ओर से समझाईश दी गई कि यातायात नियमों का ईमानदारी का पालन अपने साथ-साथ दूसरों की जान सलामत रखने के लिए जरूरी है इसलिए इस मामले में लापरवाही करने से बचा जाए।

Spread the word