बुधवारी बाजार नियमित व प्रतिदिन चलेगी
कोरबा 9 अगस्त। लघु व्यवसायियों के हित में स्थानीय बुधवारी बाजार का संचालन नियमित और प्रतिदिन होगा। जनप्रतिनिधियों, किसानों और व्यापारियों की सामूहिक बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया। इस पर सर्वसम्मति सुनिश्चित की गई।
बैठक में विरोधी खेमे को बुलाया गया था, जो नहीं पहुंचा। नगर निगम के आयुक्त को बैठक से संबंधित निर्णय की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। जानकारी में बताया गया कि 08 अगस्त को बुधवारी बाजार के संचालन को लेकर बैठक रखी गई। इसमें विभिन्न वार्डों के पार्षद, आम नागरिक, कृषक एवं बुधवारी बाजार में व्यवसाय करने वाले शामिल हुए। इस मामले को लेकर कुछ दिनों से विरोध कर रहे पक्ष के विनोद सिन्हा, बृज किशोर नामदेव और विकास केशरवानी को भी आंमत्रित किया गया था। जिन्होंने बैठक से दूरी बनायी। बैठक में कुसमुंडा क्षेत्र के पार्षद अमरजीत सिंह, राताखार से रवि चंदेल, सुखसागर निर्मलकर, नारायणदास महंत, एल्डरमेन आरीफ खान, रजगामार क्षेत्र के किसान मेलाराम उपस्थित थे। बैठक में बाजार संबंधी गतिवधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। सभी पहलुओं पर विचार किया गया और यह निर्णय लिया गया कि आज से बैठक नियमित और प्रतिदिन संचालित की जाएगी। इससे संबंधितों का हित संवरेगा। बैठक के बाद इस बारे में एक पत्र निगम आयुक्त को दिया गया। जिसमें कहा गया कि उपरोक्तानुसार बुधवारी बाजार की व्यवस्था से संबंधित आदेश जारी करने कार्यवाही जारी की जाएगी।