जेवरात और नगदी पार करने वाले चोरों का नहीं मिला सुराग
कोरबा 9 अगस्त। टायर चोरी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को खोजकर जेल भेज दिया है। लेकिन जेवरात और नगदी पार करने वाले चोरों का अब तक कोई पता नहीं चल सका। इस मामले में पुलिस ने स्नेफर डॉग बाघा की भी सहायता ली।
दो दिन पहले सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत यह घटना हुई थी। रंजना चक्रवर्ती के आवास को निशाने पर लेते हुए चोरों ने पिछले हिस्से से प्रवेश करने के साथ यहां पर भीतरी हिस्से में चोरी की घटना को अंजाम दिया। भीतर आलमारी तोड़कर चोरों ने 25 हजार रूपए नगद और बच्चों के टॉप्स पार कर दिए थे। घटना के दौरान परिवार के लोग एक सदस्य का उपचार कराने बिलासपुर गए हुए थे। अगली सुबह इस बारे में जानकारी हुई। पुलिस ने ताला तोड़ कर चोरी करने का मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है। मामले को गंभीरता से लेने के साथ बाघा की मदद फौरी तौर पर ली गई थी। उस दौरान घर के कमरे से लेकर बाहर की गली होकर बाघा मुक्तिधाम तक गया। इससे संकेत मिला की चोरों ने यहां के बाद कुछ कारस्तानी की। पुराने आरोपियों के जरिये पुलिस इस मामले में चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है लेकिन फिलहाल कोई अच्छे नतीजे नही आ सके हैं। बताया गया कि पुलिस की टीम और गुप्तचर तंत्र इस मामले में सक्रिय है। यहां बताना आवश्यक होगा कि एक दिन पहले ही सीएसईबी पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से कई वाहन के टायरए डिस्क और बैटरी पार करने के मामले में एसएस प्लाजा निवासी एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिस तरह से इलाके में संगठित चोर गिरोह सक्रिय हैं।