चोरी की बाइक बेचने ग्राहक तलाशने के दौरान पुलिस ने पकड़ा दो आरोपियों को

कोरबा 2 अगस्त। एक स्थान से हीरो कंपनी की बाइक चोरी करने के बाद कुछ दिन तक उसकी सवारी का मजा लिया और फिर बेचने की प्लानिंग बनायी। चोरों का यह दांव उल्टा पड़ गया। ग्राहक तलाशने के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचने के साथ बाइक बरामद कर ली। चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर, एसआई लक्ष्मण खुंटे और कर्मियों ने मिलकर बाइक चोर शुभम केंवट 21 वर्ष सलोरा और करन साहू 21 वर्ष छुरीकला को अपने कब्जे में लिया। इन दोनों को कोरबा मार्ग स्थित बकरा बाजार सलोरा से गिरफ्तार किया गया। जानकारी अनुसार ये दोनों बिना नंबर वाले काले रंग की हीरो होंडा स्पेलेण्डर अपने पास रखे हुए थे और इसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। कुछ लोगों ने इनकी हरकतों पर ध्यान दिया और इस नतीजे पर पहुंचे कि कुल मिलाकर यह गाड़ी चोरी की हो सकती है। बला टालने के लिए युवक नई योजना की तरफ बढ़ रहे हैं। इसी के साथ पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच दोनों युवकों को पकड़ा। उनसे बाइक के बारे में पूछताछ की गई और दस्तावेज दिखाने को कहा गया। लोगों के पास इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। माना गया कि चोरी की बाइक का दुरूपयोग इनके द्वारा किया जा रहा है और उसे तीसरी पार्टी को बेचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने चोरी किया गया सामान रखने और बेचने के प्रयास के जुर्म में शुभम एवं करन साहू को गिरफ्तार कर लिया। 379, 34, 41,1-4 आईपीसी के अंतर्गत आरोपियों को नामजद करते हुए कटघोरा कोर्ट में पेश किया गया। मजिस्ट्रेट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Spread the word