मोहनपुर पहुंचे हाथियों ने फसलों को नुकसान कर ढहाए मकान, ग्रामीणो में दहशत
कोरबा 2 अगस्त। जिले के वनमंडल कटघोरा में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां के केंदई एतमा नगर व पसान रेंज में बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरणरत है, जो बीच-बीच में पहुंचकर उत्पात मचा रहे हैं। हाथियों के क्षेत्र में लगातार मौजूदगी व उत्पात से ग्रामीण काफी हलाकान है। ग्रामीणों द्वारा लंबे अरसे से यहां जारी हाथी समस्या के स्थाई समाधान के लिए जिला प्रशासन व वन विभाग से गुहार लगाई जा रही है, लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका है। फल स्वरूप ग्रामीणों की परेशानी और उन्हें दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। ग्रामीण दहशत के साय में रात गुजारने को मजबूर है। उन्हें सदा यह भय रहता है कि कब हाथी गांव में धमक जाए और जान माल को नुकसान पहुंचा दें। ग्रामीण हाथियों के डर से रतजगा करने को भी मजबूर हैं।
बीती रात दो उत्पाती हाथी मरवाही के रास्ते पसान की सीमा में प्रवेश कर गए। इन हाथियों ने यहां पहुंचते ही भारी उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान दंतैल मोहनपुर बस्ती में घुसकर सूनसान क्षेत्र में स्थित एक मकान को निशाना बनाते हुए ढहा दिया। इतना ही नहीं घर में रखे घरेलु सामानों को तहस नहस करने के साथ ही धान व चावल को भी चट कर गया। राहत वाली बात यह रही कि उक्त मकान में कोई भी मौजूद नहीं था। हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने की भनक लगते ही गृह स्वामी व उसका परिवार घर में ताला लगाकर रिश्तेदारों के यहां पनाह ले ली थी। रात में मोहनपुर में हाथियों के पहुंचने और उत्पात मचाते हुए घर ढहाय जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला आज सुबह गांव पहुंचा और नुकसानी का सर्वे करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। वन विभाग द्वारा मोहनपुर व आसपास के गांव में उत्पाती हाथियों के पहुंचने की सूचना देते हुए मुनादी करा दी गई है। ग्रामीणों से हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल से दूरी बनाए रखने को कहा गया है। उधर 15 हाथियों का दल एतमा नगर के मातिन गांव के आसपास लगातार आज दूसरे दिन भी घूम रहा है। इन हाथियों ने कल यहां उत्पात मचाते हुए कई किसानों की खरीफ फसल रौंद दी थी।