छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर यहां जेल में हो गई कैदी की मौत, मचा हड़कम्प Gendlal Shukla August 10, 2020 जेल में कैदी की अचानक मौत, हत्या का था अपराधीअंबिकापुर 10 अगस्त। कैदी हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे था जिसकी आज सुबह अचानक मौत हो गई है। मौत की वजह को लेकर रहस्य बरकरार है। चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि मौत से पहले वह टहल रहा था, और अचानक गश खाकर गिर पड़ा। आनन-फानन में जेल प्रशासन ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक कैदी की उम्र महज 42 वर्ष थी। वह रघुनाथनगर के नवगई महुआरीपारा का रहने वाला था। रामसूरत को साल 2018, फरवरी में हत्या के आरोप में आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। जेल के अधीक्षक का कहना है कि कैदी आज सुबह बैरक से बाहर बैठा था और अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। Spread the word Post Navigation Previous ओम प्रभाकर के दो नवगीतNext भू-विस्थापित किसानों और मजदूरों ने अपनी मुआवजा,नौकरी, बसाहट पुनर्वास व अन्य लंबित समस्याओं को लेकर नंद कुमार बघेल को सौंपा ज्ञापन Related Articles अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की कार्रवाईः चढ़ी भट्ठी सहित कुल 51 हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी Gendlal Shukla December 26, 2024 Big news Chhattisgarh Crime KORBA अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी 5 माह बाद सुलझी Gendlal Shukla December 26, 2024