कोरबा जिले में एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है- कोरोना
कोरबा 15 जुलाई। जिले में कोरोना एक बार फिर तेजी के साथ पांव पसार रहा है. शुक्रवार की जिले में 34 नए मरीज पाए गए. इसके साथ ही कोरबा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 111 हो गई है, जबकि शुरू से अब तक 600 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
जिले में कोरोना का यह आंकड़ा तब है, जब जांच का कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है. स्वाभाविक रूप से जो मरीज अपनी जांच करा रहे हैं अथवा सर्दी बुखार का इलाज कराते समय डॉक्टर की सलाह पर जांच करा रहे हैं, उन्हीं की पहचान कोरोना मरीज के रूप में हो रही है. जांच अभियान चलाने पर यह संख्या कई गुना अधिक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. आश्चर्य की बात है कि जिला प्रशासन ने अभी तक कोरोना की रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज 13,231 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 25 जिलों से 453 संक्रमित पाए गए. सबसे ज्यादा दुर्ग में 88, रायपुर में 61 मरीज, राजनांदगांव में 55, कोरबा में 34, बेमेतरा में 28 मरीज पाए गए. इसके अलावा बालोद 24, बिलासपुर में 22, सरगुजा में 18, जांजगीर-चांपा में 16 और बलौदाबाजार में 15 मरीज पाए गए हैं.