देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें
*शनिवार, चैत्र कृष्ण, पक्ष, नवमी, वि.सं. 2078 तद्नुसार 26 मार्च 2022*
*देश में आज-कमल दुबे*
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे की करेंगे शुरुआत
• केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर दुबई के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे, यात्रा के दौरान वे सिनेमा प्रदर्शनी और टेलीविजन जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ सीईओ गोलमेज सम्मेलन में होंगे शामिल
• केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी नागपुर-रत्नागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग के सांगली से सोलापुर खंड का करेंगे उद्घाटन
• आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन राजमहेंद्रवरम के सरकारी कला कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का करेंगे उद्घाटन
• लातूर में महाराष्ट्र सरकार तीन दिवसीय लावणी उत्सव का आयोजन करेगी शुरू
• कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संगठनात्मक चुनावों, पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली में एआईसीसी महासचिवों और प्रभारी की बुलाएंगी बैठक
• ओडिशा नगरपालिका चुनाव 2022, मतों की गिनती सुबह 8 बजे होगी शुरू और सभी मतों की गिनती तक रहेगी जारी
• बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) दूसरे राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन की करेगा मेजबानी
• आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर मनीदिपा बनर्जी नई दिल्ली में 7वें साईटेक स्पिन्स (SciTech Spins) व्याख्यान के लिए हाई स्कूल के छात्रों को करेंगे संबोधित
• कन्याकुमारी जिले के कोल्लमकोड स्थित श्री भद्रकाली मंदिर में वार्षिक ‘थुक्कम’ उत्सव आज से 4 अप्रैल तक किया जाएगा आयोजित
• हुबली स्थित आरएन शेट्टी स्टेडियम में 14वां कन्नड़ साहित्य सम्मेलन किया जाएगा आयोजित
• दक्षिण एशियाई क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप और 56वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप कोहिमा के इंदिरा गांधी स्टेडियम में की जाएगी आयोजित
• भारत का पहला स्नो मैराथन लाहौल में होगा आयोजित
•इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 15वां संस्करण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा शुरू.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729